The Lallantop
Advertisement

चालान काट रहे थे पुलिस वाले, गाड़ी वाले ने कैमरा निकाला तो हालात बदल गए, जज्बात बदल गए

Delhi-NCR GRAP 3: पुलिसकर्मी और कारचालक के बीच चालान को लेकर बहस इतनी तेज़ हुई कि कारचालक अपने कार से ही उतर गया. उसने आसपास का वीडियो बनाया. वीडियो के अंत में जो दिलचस्प चीज़ हुई, इसे लेकर लोग रिएक्शन दे रहे हैं. ऐसा क्या हो गया?

Advertisement
Traffic Police Doing Challan For Diesel Car
ट्रैफिक पुलिसकर्मी बैन के नाम पर कार वाले का चालान काटने पहुंचे थे. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
हरीश
15 जनवरी 2025 (Updated: 15 जनवरी 2025, 04:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में वायु प्रदूषण के घटते-बढ़ते स्तर के बीच, ग्रैप-3 भी लागू करना और हटाना चल रहा है. GRAP (Graded Action Response Plan) प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए तरीक़े और पाबंदियां होती हैं. जब ग्रैप-3 लागू हो, डीजल कार में भी बैन लगता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें ट्रैफ़िक पुलिस के अधिकारी ग्रैप-3 लागू होने का हवाला देते हुए चालान काटने की बात करते हैं. लेकिन चालान की बात करना, पुलिसकर्मी को ही महंगा पड़ जाता है.

4 मिनट से भी ज़्यादा के इस वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी पहले कारचालक शख़्स को रोकते हैं और चालान काटने की बात करते हैं. लेकिन कार में बैठा शख़्स जैसे ही चालान की बात सुनता है, भड़क जाता है. पुलिसकर्मी GRAP स्टेज 3 लागू होने के चलते डीजल कार बैन होने, लाइसेंस ना होने की बात कहता है. शख़्स कहता है- ‘बैन तो हट चुका है’, तो पुलिसकर्मी कहता है- ‘फिर से लागू हो गया है. 9 तारीख़ को लागू हुआ और अभी इसे 3 दिन हो चुके हैं.’

GRAP के अलग-अलग स्टेज में क्या होता है, यहां क्लिक कर पढ़िए

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वीडियो 12 जनवरी का हो सकता है. बताते चलें, 12 जनवरी की ही शाम वायु प्रदूषण के कम होने का हवाला देते हुए, ग्रैप स्टेज-3 को हटाया भी गया था. फिलहाल पूरा मामला बताते हैं. वीडियो के मुताबिक़, इसके बाद भी पुलिसकर्मियों और शख़्स के बीच बहस जारी रहती है. इस बीच शख़्स अपनी कार से उतरता है और सामने खड़ी पुलिस गाड़ियों को दिखाने लगता है, जिसके शीशे काले हैं.

यहां सुप्रीम कोर्ट के 2012 के एक फ़ैसले का ज़िक्र करना ज़रूरी हो जाता है. जिसके मुताबिक़, वाहनों में दृश्यता के एक निश्चित प्रतिशत से ज़्यादा काले शीशे के इस्तेमाल पर बैन लगाया गया है. ये प्रतिशत 70 बताया जाता है. अब वीडियो की तरफ़ फिर चलते हैं. वीडियो में शख़्स का कहना है कि ख़ुद पुलिस वालों के कारों के शीशे काले हैं. वो पुलिस वालों से ये भी पूछता है कि आपकी गाड़ियां बीएस III (पेट्रोल वाली) हैं या बीएस IV (डीजल वाली).

वो पुलिस वालों से बात कर ही रहा होता है कि एक और सीनियर पुलिस अधिकारी वहां आते हैं. इस दौरान वो जूनियर पुलिसकर्मी से चालान ना काटने कहते हैं और चालान काटने की मशीन छिनने की कोशिश करते हैं. वो मामले को शांत करते हुए शख़्स को जाने देने के लिए भी कहते हैं. ऐसे में शख़्स अपनी गाड़ी में बैठकर चला जाता है. इसके बाद मामला वीडियो में तो शांत हो गया, लेकिन जिस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X वीडियो वायरल हुआ, वहां और बढ़ गया है.

@ManojSh28986262 नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को लगभग 1 लाख 80 हज़ार लोग देख चुके हैं. लोग इसे लेकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. राहुल नाम के यूज़र समेत कई लोगों ने काले शीशे वाले कारों पर एक्शन लेने की बात कही है. राहुल ने लिखा है,

पुलिस वीडियो में दिख रहे इन वाहनों पर कार्रवाई करें. क्योंकि काले रंग के शीशे की अनुमति नहीं है. त्वरित कार्रवाई की उम्मीद है.

rahul reaction
पुलिस की कारों पर एक्शन की मांग.

प्रदीप डंग नाम के यूज़र ने लिखा है,

हम जैसे लोग पीस रहे हैं, कभी पॉल्युशन के नाम पर कभी 15 साल के नाम पर. कोई आवाज़ नहीं उठाता, बस चालान भर रहे हैं.

car challan
प्रदीप डंग का रिएक्शन.
vishal reaction
‘इनके लिए क़ानून नहीं.’

विशाल नाम के यूज़र ने लिखा है, ‘बहुत अच्छा किया भाई. आम लोगों के लिए क़ानून है, इनके लिए कुछ नहीं है.’

वीडियो: पुलिस ने पैदल चल रहे शख्स का काटा चालान, वजह जानकर सिर पीट लेंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement