The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Toothbrush Found in Mans Intestine After 52 Years

12 साल की उम्र में टूथब्रश निगल गया, सोचा पच जाएगा, 64 की उम्र में पेट फाड़कर निकालना पड़ा

यांग ने डॉक्टरों को फ्लैशबैक देते हुए बताया कि जब वे 12 साल के थे तो उन्होंने गलती से इस टूथब्रश को निगल लिया था. ये सुन डॉक्टर भी हैरान रह गए. पिछले पांच दशकों में यांग को कभी भी कोई परेशानी या दर्द नहीं हुआ.

Advertisement
Man Lived 52 Years with Toothbrush
52 साल तक पेट में फंसा रहा ब्रश. (तस्वीर : unsplash)
pic
सौरभ शर्मा
25 जून 2025 (Published: 11:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डॉक्टर लोगों के पेट से तरह-तरह की चीजें निकालते रहते हैं, लेकिन चीन के अनहुई में रहने वाले यांग ने अलग ही माइल स्टोन कायम कर लिया है. डॉक्टरों ने उनके पेट से टूथब्रश निकाला जो उनकी आंत में 52 साल से फंसा था. यांग ने बताया कि ये टूथब्रश उन्होंने बचपन में ही निगल लिया था, लेकिन माता-पिता की मार से खौफ खाकर उन्होंने इसे राज ही रहने दिया. इसके बजाय उन्होंने अपने पेट पर भरोसा किया कि वो टूथपेस्ट को पचा जाएगा.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, 64 साल के यांग को हाल में पेट में कुछ अजीब सा महसूस हुआ. वे अस्पताल पहुंचे. जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उनकी छोटी आंत में एक टूथब्रश फंसा पाया, जिसकी लंबाई लगभग 17 सेंटीमीटर थी.

जिसके बाद यांग ने डॉक्टरों को फ्लैशबैक देते हुए बताया कि जब वे 12 साल के थे तो उन्होंने गलती से इस टूथब्रश को निगल लिया था. ये सुन डॉक्टर भी हैरान रह गए. पिछले पांच दशकों में यांग को कभी भी कोई परेशानी या दर्द नहीं हुआ.

इसके बाद डॉक्टरों ने एंडोस्कोपिक सर्जरी के जरिए यांग की आंत से टूथब्रश को बाहर निकाला. सर्जरी महज 80 मिनट तक चली. डॉक्टरों ने बताया कि पिछले तीन सालों में उन्होंने किसी के डाइजेशन सिस्टम से इतनी बड़ी चीज बाहर नहीं निकाली.

bruth
यांग के पेट से निकला ब्रश. (तस्वीर- SCMP)

अस्पताल के डॉक्टर और सर्जरी करने वाली टीम के सदस्य डॉ. झोउ ने इस पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सामान्य स्थिति में अगर कोई टूथब्रश आंत में फंस जाए तो वो घूमकर या दवाब बनाकर, आंत की दीवारों को दबा सकता है या उनके टिश्यू को छेद सकता है. इससे आंतों में छेद (intestinal perforation) जैसी जानलेवा स्थिति उत्पन्न हो सकती है. लेकिन यांग की किस्मत अच्छी थी. टूथब्रश पूरे समय आंत के एक कोने में रुका रहा जिससे कभी भी कोई समस्या नहीं हुई. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: तेंदुए से अकेले भिड़ गया आदमी, लखीमपुर खीरी के वायरल वीडियो ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए

Advertisement

Advertisement

()