The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Tonk Woman Lawyer Accuses Former AIMIM Official Of Rape And Religious Conversion Pressure

AIMIM के पूर्व पदाधिकारी पर महिला वकील से रेप का आरोप, 'धर्मांतरण के लिए दबाव' भी बनाया

Tonk Woman Lawyer Rape: महिला का एक बच्चा है और घरेलू विवाद के चलते वो अकेली रह रही थी. आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर काशिफ जुबेरी ने महिला से नजदीकी बढ़ाई.

Advertisement
Tonk Woman Lawyer Rape
टोंक कोतवाली के थाना प्रमुख (SHO) भंवरलाल वैष्णव ने मामले की जांच करने की बात कही है. (फोटो- आजतक)
pic
देव अंकुर
font-size
Small
Medium
Large
1 अक्तूबर 2025 (Published: 12:12 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के टोंक जिले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव काशिफ जुबेरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि काशिफ ने एक महिला वकील पर ‘धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया’ और ‘शादी का झांसा देकर रेप' किया. जब महिला आरोपी की शिकायत करने उसके घर गई, तो वहां कथित तोर पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई.

आजतक के इनपुट के मुताबिक, पीड़िता शादीशुदा है. उसने टोंक के कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है. इसके मुताबिक, महिला का एक बच्चा है और घरेलू विवाद के चलते वो अकेली रह रही थी. आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर काशिफ जुबेरी ने महिला से नजदीकी बढ़ाई. फिर कथित तौर पर शादी का वादा करके उससे जयपुर के एक फ्लैट में शारीरिक संबंध बनाए.

रिपोर्ट के मुताबिक महिला गर्भवती हो गई थी. लेकिन किसी कारण गर्भपात (मिसकैरेज) हो गया. इसके बाद आरोपी के शादी से इनकार करने पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने ये भी आरोप लगाया कि काशिफ जुबेरी ने उन पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव डाला था. आरोपी ने कथित तौर पर अश्लील वीडियो भी बना रखे हैं, जिन्हें वो वायरल करने की धमकी देता है.

महिला का आरोप है कि काशिफ जुबैरी ने शादी के इरादे से उससे धर्म परिवर्तन के लिए कुछ खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए. 15 अगस्त को पीड़िता टोंक पहुंची और मामले की शिकायत काशिफ के माता-पिता से की, तो कथित तौर पर उन्होंने भी उसे धमकाकर भगा दिया.

पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर टोंक के कोतवाली थाने में जीरो FIR दर्ज कर ली गई है. थाने के प्रमुख (SHO) भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि मामला जयपुर का है. इसलिए जीरो FIR दर्ज कर उसे जयपुर के संबंधित थाने को भेजा जाएगा. SHO ने बताया कि आरोपी टोंक और जयपुर दोनों जगहों पर रहता है, इसीलिए मामला वहां ट्रांसफर किया जा रहा है.

आरोपी काशिफ जुबैरी पेशे से वकील है और वो पहले AIMIM के टोंक जिले का संयोजक और प्रदेश का विधि सलाहकार रह चुका है. वर्तमान में वो अवाम-ए-टोंक के बैनर तले मुस्लिमों से जुड़े मुद्दे उठाता है.

वीडियो: बंगाल में जन्मदिन पर लड़की से रेप, सवालों के घेरे में क्यों है कोलकाता पुलिस?

Advertisement

Advertisement

()