The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • tirupati woman son held as bonded labour boy dies duck farmer arrested

कर्ज के लिए आदिवासी महिला ने अपने बच्चे को गिरवी रखा, लौटी तो पता चला बेटे की मौत हो चुकी है

कर्ज देने वाले ने 20 हजार रुपये ब्याज जोड़कर 45 हजार रुपये और एक बच्चे को उसके पास छोड़ने की शर्त रख दी.

Advertisement
tirupati woman son held as bonded labour boy dies duck farmer arrested
आदिवासी महिला और उसके बच्चों को 25 हजार के कर्ज के लिए एक बत्तख पालक ने बंधुआ मजदूर बना लिया. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
24 मई 2025 (Published: 10:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में एक आदिवासी महिला और उसके तीन बच्चों को 25 हजार के कर्ज के लिए एक बत्तख पालक ने बंधुआ मजदूर बना लिया. महिला ने आरोपी से पैसे वापस करने के लिए समय मांगा. तब उसने महिला के एक बेटे को जमानत के तौर पर छोड़ने के लिए मजबूर किया. बाद में महिला ने पूरी रकम ब्याज सहित चुका दी. तब उसे बताया गया कि बच्चे की मौत पीलिया से हो गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित महिला का नाम अनकम्मा है. अनकम्मा, उसके पति चेंचय्या और तीन बच्चे तिरुपति में एक बत्तख पालक के यहां सालभर से काम कर रहे थे. इस दौरान किसी काम से चेंचय्या ने बत्तख पालक से 25 हजार रुपये उधार लिए थे. बाद में चेंचय्या की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक उस महिला और बच्चों को जबरन काम करने के लिए मजबूर किया गया.

जब पीड़िता अनकम्मा वहां से जाने की बात कहने लगी. तब बत्तख पालक ने 20 हजार रुपये ब्याज जोड़कर 45 हजार रुपये और एक बच्चे को उसके पास छोड़ने की शर्त रख दी. वहां से निकलने की मजबूरी में अनकम्मा ने उसकी बात मान ली. रिपोर्ट के मुताबिक अनकम्मा ने बताया कि वह समय-समय पर बेटे से बात करती रहती थी. फोन पर बेटा मां से वहां से ले जाने और आरोपी द्वारा बहुत काम कराए जाने की बात कहता रहता था.

रिपोर्ट के अनुसार जब पीड़िता ने पैसे का इंतजाम कर लिया और बेटे से संपर्क करने की कोशिश की. तब वह बात करने से बचने लगा. इस दौरान पहले बताया गया कि वह वहां से भाग गया है. महिला ने कुछ स्थानीय आदिवासी नेताओं के माध्यम से पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. तो उसने बताया कि पीलिया से बच्चे की मौत हो गई है.  वह उसके शव को कांचीपुरम में दफना चुका है. वहीं से मंगलवार को पुलिस ने शव को खोदकर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने मामले में आरोपी बत्तख पालक के खिलाफ बंधुआ मजदूरी प्रणाली अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, SC/ST अत्याचार अधिनियम समेत BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं आरोपी और उसके परिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. तिरुपति के कलेक्टर वेंकटेश्वर ने बताया कि वे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. वहीं अस्पताल के CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं. 

 

वीडियो: कर्नाटक में गैंगरेप के आरोपियों ने जमानत मिलने के बाद निकाला रोड शो, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement