TikTok भारत में वापस आ गया? सोशल मीडिया पर बवाल कटा है, सरकार के सूत्रों ने क्या बताया?
भारत में टिक-टॉक की वेबसाइट चलने लगी है? शुक्रवार की शाम अचानक से सोशल मीडिया पर इसका हल्ला मच गया. कहा गया कि सरकार ने बैन चीनी ऐप को अनब्लॉक कर दिया है.

भारत में ‘TikTok’ और ‘अली एक्सप्रेस’ की वेबसाइट को पांच साल बाद अनब्लॉक करने की खबर सामने आ रही है. हालांकि, ‘टिक-टॉक’ की वेबसाइट पर जाने पर होमपेज से आगे नहीं बढ़ा जा सकता. इसके अलावा, इसका ऐप भी प्लेस्टोर पर मौजूद नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने भी साफ किया है कि टिक-टॉक को लेकर सरकारी नीति में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, अनब्लॉक किए जाने की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसे लेकर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और सरकार पर जमकर हमला बोला है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान से सीजफायर की तरह चीन के साथ भी ‘सैनिकों की शहादत का सौदा’ कर लिया है.
‘टिक-टॉक’ की ओर से भी वेबसाइट के अनब्लॉक किए जाने की पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, भारत सरकार के सूत्रों ने ऐसे दावों को खारिज किया है और कहा है कि टिकटॉक और संबंधित वेबसाइट की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है.

बता दें कि पांच साल पहले 29 जून 2020 को भारत सरकार ने टिक-टॉक समेत कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था. भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी. इसके बाद पूरे देश में चीन विरोधी रुझान देखने को मिले थे. चीन पर एक्शन लेते हुए सरकार ने तकरीबन 59 ऐप्स को बैन किया था. तब सरकार का कहना था,
ये ऐप्स भारत की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक हैं.
तब से 5 साल हो गए. भारत में टिक-टॉक ऐप नहीं चलता रहा था. लेकिन शुक्रवार, 22 अगस्त को अचानक इसकी वेबसाइट खुलने लगी. हालांकि, होमपेज से आगे जाने का ऑप्शन नहीं है. इसके अलावा प्ले स्टोर पर इसका ऐप भी मौजूद नहीं है.

हालांकि वेबसाइट खुलने पर हल्ला मच गया. कांग्रेस ने इसे लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल दिया. पार्टी की ओर से ‘एक्स’ पर पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया,
भारत में चीन की कंपनी 'टिक टॉक' की वेबसाइट चलने लगी है. चीन से झड़प में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए. पहले तो नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट दी. लेकिन जब कांग्रेस ने दबाव बनाया तो हेड लाइन मैनेज करने को 'टिक टॉक' बैन किया. अब मोदी फिर चीन से लप्पो झप्पो कर रहे हैं. चीन के विदेश मंत्री से मिले हैं और खुद चीन जाने वाले हैं. और इस बीच ही टिक टॉक से जुड़ी ये खबर आ गई.

कांग्रेस ने आगे कहा,
चीन से बढ़ी नजदीकीसाफ है. नरेंद्र मोदी का चीन प्रेम, देश प्रेम पर भारी पड़ा है. पाकिस्तान से सीजफायर की तरह चीन के साथ भी शहादत का सौदा कर दिया गया है.
ये खबरें ऐसे समय में आई हैं जब वैश्विक राजनीति के असर से भारत और चीन में इन दिनों निकटता बढ़ी है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी बीते दिनों भारत के दौरे पर थे. इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद चीन भी भारत के कसीदे पढ़ रहा था.
वीडियो: खर्चा पानी: GST रिफॉर्म का फैसला स्वीकार, GST 2.0 से क्या-क्या सस्ता हुआ?