The Lallantop
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के रामबन में सड़क हादसा, सेना के तीन जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया. हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई. सभी के शव खाई से निकाल लिए गए हैं. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
three indian army soldiers killed in ramban road accident
एक सड़क हादसे में भारतीय सेना के तीन जवानों की मौत हो गई. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
4 मई 2025 (Published: 07:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक सड़क हादसे में भारतीय सेना के तीन जवानों की मौत हो गई. सेना का काफिला श्रीनगर की ओर जा रहा था. तभी काफिले का एक वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में वाहन में सवार तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर सेना, पुलिस और SDRF की टीमें मौजूद हैं.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा रविवार, 4 मई को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बैटरी चश्मा के पास हुआ. अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे हुई. जब सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इसके बाद सेना, पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और स्थानीय लोगों की मदद से संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई है. सभी शवों को खाई से निकाल लिया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि वाहन का संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ. इसके अलावा मौके पर पहुंचे अधिकारी घटना के पीछे का कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में भी सेना का एक ट्रक पहाड़ी से नीचे गिर गया था. उस हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई थी. जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे. अधिकारियो ने बताया था कि ट्रक जवानों को लेकर जा रहा था. तभी रास्ते में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इसकी वजह से यह हादसा हुआ था. 

वहीं बीती 24 दिसंबर 2024 को भी पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सेना का एक वाहन फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था. उस हादसे में 5 सैनिकों की मौत हुई थी.  ड्राइवर सहित 5 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

वीडियो: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बादल फटा, 3 लोगों की मौत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement