The Lallantop
Advertisement

EPFO से लेकर LPG तक, 1 जून से होने वाले हैं ये 5 बदलाव, आपकी जेब पर सीधा असर

जून का महीना जेब पर असर डालने वाला महीना है. एलपीजी, सीएनजी और हवाई ईंधन घरेलू खर्च और ट्रेवल पर असर डालेंगे. वहीं क्रेडिट कार्ड से लेकर EPFO 3.0 हमारी बैंकिंग पर असर डालेंगे.

Advertisement
these changes from june 2025 will directly impact your finance and  pocket
1 जून से होने वाले बदलावों का असर जेब पर पड़ेगा
pic
मानस राज
30 मई 2025 (Published: 09:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महीने की पहली तारीख को सैलरी आने के साथ हम बजट बनाते हैं. जैसे कहां कितने पैसे देने हैं. घर का किराया, रसोई गैस, लोन भरना आदि. साल 2025 के जून महीने में नियमों में कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जो सीधा हमारे बटुए पर असर डालेंगे. 5 ऐसे बदलाव होने हैं जिनका असर सीधे तौर पर हमारी जेब पर पड़ेगा. तो एक-एक कर के समझते हैं कि क्या बदलाव होने जा रहे हैं जो हमारे बजट को प्रभावित कर सकते हैं.

रसोई गैस की कीमत 

महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत को रिवाइज माने संशोधित करती हैं. अब खाना बनाना है तो रसोई गैस तो जरूरी है ही. ये ऐसा खर्चा है जिसे चाह कर भी टाला नहीं जा सकता. 1 जून 2025 से घरेलू और कॉमर्शियल, दोनों सिलेंडर की कीमत में बदलाव संभव है. मई 2025 में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था. और कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी 17 रुपये की कटौती की गई थी. जून 2025 में इन दोनों की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है जिसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ेगा.

सीएनजी, पीएनजी व हवाई यात्रा 

आजकल कई गाड़ियों में फ्यूल के तौर पर सीएनजी का इस्तेमाल हो रहा है. साथ ही कई शहरों में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर की जगह पाइपलाइन नेचुरल गैस (PNG) का भी इस्तेमाल हो रहा है. इनका उत्पादन करने वाली कंपनियां भी हर महीने इसकी कीमतों को रिवाइज करती हैं. इनके दामों में भी कुछ संशोधन देखने को मिल सकता है. इससे हमारी रसोई से लेकर हमारी गाड़ी, दोनों पर असर पड़ेगा. साथ ही हवाई यात्रा में इस्तेमाल होने वाले ईंधन के दामों में भी बदलाव हो सकता है. मई 2025 में एविएशन फ्यूल की कीमतों में कटौती की गई थी. इसके दामों में भी बदलाव देखने को मिल सकता.

क्रेडिट कार्ड वाले, सावधान 

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को जून से कुछ नई सावधानियां बरतनी होंगी. खासकर कोटक महिंद्रा बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने वालों को. अगर आपने अपने कार्ड पर ऑटो डेबिट एक्टिवेट किया है, और ये फेल हो जाता है तो आपको 2% बाउंस चार्ज देना होगा. मिनिमम यह चार्ज 450 रुपये और मैक्सिमम 5000 रुपये तक जा सकता है. और इसके अलावा क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अपने कार्ड पर लगने वाले मासिक फाइनेंस चार्ज के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ सकती है. ये चार्ज 3.50% से बढ़ कर 3.75% किया जा सकता है. इससे सालाना दर 42% से बढ़ कर 45% हो जाएगी.

EPFO 3.0 : एटीएम से निकलेगा पीएफ 

1 जून से सरकार EPFO 3.0 लॉन्च कर सकती है. इससे 9 करोड़ लोग प्रभावित होंगे. नए सिस्टम के तहत कर्मचारियों को एटीएम के माध्यम से पीएफ निकालने की सुविधा मिल सकती है. इससे फंड निकालने में पारदर्शिता आएगी.

आधार अपडेट : मुफ्त सुविधा बंद 

UIDAI आधार कार्ड अपडेट करने पर कोई चार्ज नहीं लेत. लेकिन 14 जून के बाद से ये सुविधा भी मुफ्त नहीं रह जाएगी. अगर आप आधार कार्ड में 14 जून से पहले नाम, पता आदि नहीं बदलवाते तो आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी. ये एक ऐसा बदलाव है जो पहली तारीख से नहीं बल्कि महीने की 14 तारीख को होगा.

कुल मिलाकर बात ये है कि जून का महीना जेब पर असर डालने वाला महीना है. एलपीजी, सीएनजी और हवाई ईंधन घरेलू खर्च और ट्रेवल पर असर डालेंगे. वहीं क्रेडिट कार्ड से लेकर EPFO 3.0 हमारी बैंकिंग पर असर डालेंगे.

वीडियो: खर्चा-पानी: टैरिफ के मामले में डॉनल्ट ट्रंप को क्या झटका लगा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement