The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • tejasvi yadav rabri devi protest against bihar cm nitish kumar national anthem video

राष्ट्रगान के बीच नीतीश का 'हाय-हेलो'...राबड़ी-तेजस्वी बोले- 'देश का अपमान किया, CM इस्तीफा दें'

बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan Sahbha) और विधान परिषद में राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ आरजेडी (RJD) ने प्रदर्शन किया. राबड़ी देवी ने इसे राष्ट्रीय सम्मान से जोड़ते हुए नीतीश कुमार का इस्तीफा मांग लिया.

Advertisement
Tejaswi Yadav Protest
तेजस्वी यादव ने किया प्रोटेस्ट
pic
राघवेंद्र शुक्ला
21 मार्च 2025 (Updated: 21 मार्च 2025, 03:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर विपक्ष ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar Rashtragan) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को विधानमंडल से विधान परिषद तक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन (Mukesh Roshan) हाथ में तिरंगा झंडा लेकर विधानसभा पहुंच गए और राष्ट्रगान का अपमान करने पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का इस्तीफा मांग लिया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय सम्मान से जोड़ा. वहीं, तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने नीतीश कुमार के साथ-साथ भाजपा को भी लपेट दिया और कहा कि एनडीए की सहमति से नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है. बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान असामान्य तरीके से हाथ हिला रहे थे.

वीडियो सामने आने के बाद आरजेडी ने इसे राष्ट्रगान का अपमान बताया. बिहार की विधानसभा में और विधान मंडल में भी जमकर हंगामा हुआ. आरजेडी विधायकों के प्रदर्शन के चलते विधानसभा स्थगित कर दी गई. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अन्य कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए. विधान परिषद में राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के कथित अपमान पर मांफी मांगने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार का दिमाग खराब है. इस पर सभापति ने उन्हें टोकते हुए कहा कि 'दिमाग खराब है' कहना ठीक नहीं है.

राबड़ी देवी ने बताया शर्मनाक

राबड़ी देवी ने कहा कि वीडियो में सीएम राष्ट्रगान के दौरान जैसा व्यवहार कर रहे हैं, वह शर्मनाक है. यह सिर्फ बिहार की बात नहीं है. पूरे देश की बात है और आज पूरी दुनिया देख रही है कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो हरकत की है, वह न सिर्फ राष्ट्रगान का अपमान है बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. बिहार सरकार को इस पर जवाब देना होगा.

तेजस्वी यादव के दफ्तर की ओर से ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में कहा गया, 

“राष्ट्रगान का अपमान सिर्फ नीतीश कुमार ने नहीं किया बल्कि यह अपमान एक ऐसे नेता ने किया है जो सूबे का मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ बिहार NDA का शीर्ष नेता भी है. यानी यह अपमान संयुक्त रूप से BJP-JDU और उसके सहयोगी दलों की सहमति के साथ किया गया है!”

तेजस्वी ने आगे कहा कि भाजपा और JDU के कारण देश के हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी वर्गों ने इस ऐतिहासिक शर्मनाक लम्हे को जिया है. ये भी भारत के इतिहास में दर्ज हो चुका है! देश ने देखा कि कैसे सीएम ने राष्ट्र गान का अपमान किया. उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार का सम्मान करते हैं लेकिन राष्ट्रगान का अपमान हिन्दुस्तान नहीं सहेगा.

आज तक के अनुसार आरजेडी के इस आरोप पर भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि कहीं कुछ नहीं हुआ. कोई राष्ट्रगान का अपमान नहीं हुआ. आरजेडी के जंगलराज का मंसूबा धरा रह जाएगा. बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता जानती है. राष्ट्रगान के बारे में नीतीश कुमार को किसी दूसरे से समझने की जरूरत नहीं है.
 

वीडियो: राष्ट्रगान पर नीतीश ने ये क्या किया...सियासत लगी गरमाने...

Advertisement