The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Tejashwi yadav targeted narendra modi and nitish kumar

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को 'पॉकेटमार' कह दिया, सीएम नीतीश को क्या बताया?

पीएम मोदी की रैली पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि सीवान में प्रधानमंत्री के भाषण में कोई 'कॉन्टेंट' नहीं था. वह पुरानी घिसी-पिटी बात बोलकर गए हैं. बिना टेलीप्रॉम्प्टर के तो वह बोल ही नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि मोदी के भाषण से किसी का पेट नहीं भरता है. न ही किसी को रोजगार मिलता है.

Advertisement
Tejashwi yadav Targeted Modi and nitish
तेजस्वी यादव ने मोदी और नीतीश पर तगड़ा हमला बोला है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
20 जून 2025 (Published: 07:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के सीवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष दलों को जमकर घेरा. इसके बाद बारी थी RJD नेता तेजस्वी यादव की. उन्होंने नीतीश कुमार पर बिहार में ‘सरकारी खर्चे’ पर पीएम मोदी की रैली कराने का आरोप लगाया. पीएम मोदी को टारगेट करते हुए तेजस्वी ने उन्हें ‘पॉकेटमार प्रधानमंत्री’ तक बताया और कहा कि उनकी रैली के लिए करोड़ों रुपये बिहार के लोगों की ‘जेब’ काटकर खर्च किए जाते हैं. 

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने बिहार की एनडीए सरकार को ‘20 साल की खटारा सरकार’ और नीतीश कुमार को ‘अचेत मुख्यमंत्री’ बताया. तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश में कोई भी घटना होती है, रेप होता है या हत्या होती है तो सीएम नीतीश कुमार पीड़ितों से मिलने नहीं जाते लेकिन मोदी जी के मंच पर जरूर जाते हैं. 

पीएम मोदी की रैली पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि सीवान में प्रधानमंत्री के भाषण में कोई 'कॉन्टेंट' नहीं था. वह पुरानी घिसी-पिटी बात बोलकर गए हैं. बिना टेलीप्रॉम्प्टर के तो वह बोल ही नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि मोदी के भाषण से किसी का पेट नहीं भरता है. न ही किसी को रोजगार मिलता है. 

मोदी को बताया 'पॉकेटमार प्रधानमंत्री'

पीएम मोदी की रैली में प्रशासनिक इंतजाम पर तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये सरकारी कार्यक्रम था या पॉलिटिकल? खर्चा तो सरकार का हुआ लेकिन दिखा है एक पॉलिटिकिल रैली में. उन्होंने ‘सरकारी कार्यक्रम’ में बीजेपी का झंडा होने पर भी आपत्ति जताई.

तेजस्वी ने कहा, 

बिहार में जब भी प्रधानमंत्री आते हैं, बिहार के लोगों की जेब से 100 करोड़ खर्च होता है. 500 रुपये देकर भीड़ जुटाया जाता है. देश के सबसे गरीब राज्य को लूटा जाता है. पीएम मोदी आपको शर्म क्यों नहीं आती है? 

तेजस्वी ने कहा, 

प्रधानमंत्री जी आएं तो बताएं कि मैं आ रहा हूं. बिहारवासियों जुमलों की बारिश करूंगा. मेरी पॉलिटिकल रैली के लिए आप सबकी पॉकेटमारी करूंगा. यही कर रहे हैं न प्रधानमंत्री. और क्या कर रहे हैं. हम लोगों को ‘पॉकेटमार प्रधानमंत्री’ और ‘अचेत मुख्यमंत्री’ नहीं चाहिए.

बाबा साहेब बीआर आंबेडकर के ‘अपमान’ के भाजपा के आरोप पर तेजस्वी ने कहा,

ये ‘संविधान विरोधी’, ‘नौकरीचोर’, ‘आरक्षणखोर’ पार्टी के लोग हम लोगों को बताएंगे कि बाबा साहेब को कौन अपमानित किया, कौन नहीं किया? बाबा साहेब की बेइज्जती संसद में हुई तब मोदी जी कहां थे?

उन्होंने बीजेपी को 'बड़का झूठा पार्टी' बताया और कहा कि पीएम मोदी ‘कथा सुनाकर’ और ‘जुमलों की बारिश’ करके गए हैं.

'नेशनल दामाद आयोग'

बिहार में एनडीए गठबंधन को ‘नेशनल दामाद आयोग’ बताते हुए तेजस्वी ने सरकारी आयोगों में सरकार के सहयोगी नेताओं के रिश्तेदारों की नियुक्ति को कटघरे में खड़ा किया. तेजस्वी का निशाना अनुसूचित जाति आयोग में उपाध्यक्ष बनाए गए जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी, अनुसूचित जनजाति आयोग में नियुक्त किए गए रामविलास पासवाल के दामाद मृणाल पासवान और धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य बने अशोक चौधरी के दामाद सायण कुणाल पर था.

वीडियो: पीएम के दौरे से पहले तेजस्वी यादव के घर के बाहर फायरिंग, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement