The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Tejashwi Yadav comments on tej pratap yadav jaichand tweet

तेज प्रताप यादव के 'जयचंद' वाले पोस्ट को लेकर तेजस्वी यादव ने ये कहा है

तेज प्रताप यादव के जयचंद वाले पोस्ट पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि वह किसी की निजी जिंदगी पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं करेंगे.

Advertisement
Tejashwi Yadav on Tej pratap Yadav Jaychand comment
तेज प्रताप के जयचंद ट्वीट पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया आई है (Photo: India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
2 जून 2025 (Updated: 2 जून 2025, 08:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेज प्रताप यादव के ‘जयचंद’ वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कॉमेन्ट करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने निर्णय ले लिया है तो इस पर अब बातचीत नहीं होनी चाहिए. तेजस्वी ने तेज प्रताप यादव के निजी जिंदगी पर भी कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव सबसे ज्यादा अनुभवी हैं और उनका निर्णय पार्टी और ‘बिहार की भलाई’ के लिए है.

कोलकाता से पटना लौटने के बाद तेज प्रताप के ‘जयचंद' पोस्ट पर पूछे गए सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा, 

ये जो भी मामला है, इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष (लालू प्रसाद यादव) जी ने फैसला ले लिया है. वो सबसे ज्यादा अनुभवी हैं. बिहार की भलाई किस में है, पार्टी की भलाई कैसे होगी? ये राष्ट्रीय अध्यक्षजी से बेहतर कोई नहीं जानता.

तेज प्रताप को लेकर कोई बयान देने से बचते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमको किसी के निजी जीवन पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं करनी है.

बता दें कि तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट कर तेजस्वी यादव को पार्टी के भीतर ‘जयचंदों’ से सावधान रहने को कहा था. परिवार से उन्हें बेदखल किए जाने को तेज प्रताप ने ‘साजिश’ बताया था और कहा था कि जल्दी ही वह ये साजिश करने वालों को बेनकाब करेंगे.

अपने पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा था, 

मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालो, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे. कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. 

तेजस्वी को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा, 

मेरे भाई भरोसा रखना. मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं. फिलहाल दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी-पापा का ख्याल रखना. जयचंद हर जगह हैं. अंदर भी और बाहर भी.

बता दें कि अनुष्का यादव से अपने प्रेम संबंधों का खुलासा करने के बाद तेज प्रताप यादव को लालू प्रसाद यादव ने न सिर्फ आरजेडी से निष्कासित कर दिया था बल्कि परिवार से भी बेदखल कर दिया था. 

वीडियो: भाजपा नेता के बेटे शुभम गुप्ता के वायरल वीडियोज़ पर यूपी के मंत्री क्या बोल गए?

Advertisement