The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Tejashwi Yadav Helicopter Youth Reaches and Touches Feet Viral Video

तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर पर चढ़ रहे थे, तभी दौड़कर आया युवक, दोनों पैर पकड़ लिए

Tejashwi Yadav जहां खड़े थे, वहां कोई और नहीं था. तुरंत ही सुरक्षाकर्मी दौड़कर तेजस्वी तक पहुंचें और उनको घेर लिया. युवक को वहां से दूर ले जाया गया.

Advertisement
Tejashwi Helicopter in Muzaffarpur Kanti
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
pic
मणि भूषण शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
14 सितंबर 2025 (Updated: 14 सितंबर 2025, 03:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उड़ान भरने वाला था, तभी एक युवक ने सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया और तेजस्वी यादव तक पहुंच गया. युवक ने RJD नेता के दोनों पैर पकड़ लिए. युवक को ऐसा करते देख तेजस्वी भी चौंक गए.

दरअसल, तेजस्वी कांटी में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने वहां जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब वो वहां से निकलने वाले थे, तभी ये वाकया हुआ. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि युवक ने जब तेजस्वी के पैर पकड़े तो मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया.  तेजस्वी जहां खड़े थे, वहां कोई और नहीं था. तुरंत ही सुरक्षाकर्मी दौड़कर तेजस्वी तक पहुंचें और उनको घेर लिया. युवक को वहां से दूर ले जाया गया. इसके बाद राजद नेता वहां से पूर्णिया के लिए रवाना हुए.

वीडियो देखें-

युवक की पहचान सारीफुल इस्लाम के रूप में हुई है. उसकी इच्छा थी कि वो तेजस्वी से मिले और उनको प्रणाम करे इसलिए वो सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उनके हेलिकॉप्टर तक पहुंच गया. इस घटना के बाद तेजस्वी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं. 

ये भी पढ़ें: तेजस्वी की विधानसभा में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे तेज प्रताप, बोले- 'आपका विधायक फेल हो गया'

तेजस्वी ने जनसभा में क्या कहा?

कांटी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने RJD प्रमुख की उपलब्धियां गिनाईं और लोगों से वादा किया कि वो वहां फिर से जाएंगे. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा,

आप सब ये समझ लीजिए कि बिहार के 243 सीट पर तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहा है. वो मुजफ्फरपुर की सीट हो, चाहे गायघाट की सीट हो, बोचहां की सीट हो, या कांटी की सीट हो…

पूर्णिया पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) का औचक निरीक्षण किया. बता दें कि नवंबर महीने में बिहार में चुनाव होना है. इसको लेकर सभी दलों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. 

वीडियो: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के वायरल डांस पर तंज कसते हुए क्या कहा?

Advertisement