The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Tej Pratap Yadav makar sankranti dahi chura bhoj tejashwi absent lalu yadav present

तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में नहीं आए तेजस्वी, फिर बड़े भाई ने चुटकी ले ली

Tej Pratap Yadav ने मकर संक्रांति के अवसर पर पटना में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और उनके पिता Lalu Yadav समेत कई नेता पहुंचे. लेकिन उनके छोटे भाई Tejashwi Yadav शाम तक इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

Advertisement
tej pratap yadav lalu yadav tejashwi yadav rjd jjd
तेज प्रताप ने 13 जनवरी को राबड़ी देवी के आवास पर जाकर तेजस्वी यादव को निमंत्रण दिया था. (एक्स)
pic
रोहित कुमार सिंह
font-size
Small
Medium
Large
14 जनवरी 2026 (Updated: 14 जनवरी 2026, 06:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पटना में मकर संक्रांति के मौके पर तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया. इस आयोजन में पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने शिरकत की. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और तेज प्रताप के पिता लालू यादव भी भोज में पहुंचे. लेकिन शाम तक तेजस्वी यादव इस आयोजन में नहीं पहुंचे. पिता के भोज में आने पर तेज प्रताप गदगद नजर आए, तो भाई के नहीं पहुंचने पर उन्होंने चुटकी ले ली.

पटना में अपने आवास के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने बताया कि दही-चूड़ा भोज में उनके पिता लालू यादव और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शामिल हुए और दोनों ने उनको आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर कुछ नया काम करना है. इसके बाद पूरे बिहार में यात्रा निकालेंगे.

खबर लिखे जाने तक तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई के आवास पर भोज में नहीं पहुंचे थे. तेज प्रताप से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने तंजिया लहजे में कहा, 

छोटे भाई हैं, थोड़ा लेट से सोकर उठते हैं. हम उनको न्योता देने गए थे, भोज अभी चल ही रहा है. उनको आने का मन करेगा तभी ना आएंगे. जबरदस्ती थोड़ी हम ले आएंगे.

तेज प्रताप ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ‘जयचंदों’ से घिरे हुए हैं इसलिए नहीं आए. वो रात नौ बजे तक उनका इंतजार करेंगे. 

वहीं राजद में वापसी के सवाल पर तेज प्रताप ने मजाकिया अंदाज में कहा, 

तेजस्वी यादव को हम कहना चाहते हैं कि वो अपनी पार्टी राजद को मेरी पार्टी जनशक्ति जनता दल में विलय करा दें.

बंगाल में लड़ेंगे चुनाव

जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने बताया कि उनकी पार्टी बिहार से बाहर भी अपना विस्तार करेगी. उन्होंने बताया कि JJD बंगाल में चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा उनकी तैयारी उत्तर प्रदेश और दिल्ली MCD चुनाव में भी भागीदारी करने की है.

महिला से रिश्ते के चलते हुए बाहर

तेज प्रताप यादव ने 13 जनवरी को अपनी मां राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर जाकर मां-पिता और छोटे भाई तेजस्वी यादव को दही-चूड़ा भोज में आने का न्योता दिया था. पिछले साल एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के चलते लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था. इस पोस्ट में उन्होंने एक महिला से अपने रिश्ते का खुलासा किया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का दावा किया और पोस्ट डिलीट कर दिया था. 

इस विवादित प्रकरण के बाद तेज प्रताप पहली बार अपने माता-पिता के आवास पर गए थे. उनके दही-चूड़ा भोज में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी, रालोजपा प्रमुख पशुपति पारस, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा समेत कई नेता शामिल हुए.

वीडियो: कोर्ट में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव में क्या बात हुई?

Advertisement

Advertisement

()