The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Teen raped by relative inside washroom at community centre in Delhi Dwarka police

दिल्ली में शादी अटेंड करने आई थी छात्रा, साथ पहुंचे रिश्तेदार ने कम्युनिटी सेंटर में रेप किया

आरोपी हरदोई का रहने वाला है. वो पीड़िता के घर के पास ही रहता है. घटना के बाद लड़की का मेडिकल कराने के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisement
Teen raped by relative inside washroom at community centre in Delhi Dwarka police
लड़की ने बताया कि वो और आरोपी दिल्ली एक ही बस में आए थे. (सांकेतिक फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
24 नवंबर 2025 (Updated: 24 नवंबर 2025, 06:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के द्वारका में एक कम्युनिटी सेंटर के वॉशरूम में 15 साल की नाबालिग लड़की से कथित तौर पर उसके रिश्तेदार ने रेप किया. घटना रविवार, 23 नवंबर को उस वक्त हुई जब लड़की अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के हरदोई से दिल्ली एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि लड़की नौवीं क्लास की छात्रा है. एक अधिकारी ने बताया,

"द्वारका के एक कम्युनिटी सेंटर के वॉशरूम में 15 साल की नाबालिग लड़की से रेप की सूचना के लिए सुबह 3:12 बजे पीसीआर कॉल आई थी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. लड़की ने बताया कि जैसे ही वो वॉशरूम में घुसी, उसका रिश्तेदार अंदर आया और उसने उसका रेप किया. उसकी चीखें सुनकर बाकी रिश्तेदार दौड़े आए और उसे बचाया.”

पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी भी हरदोई का ही रहने वाला है और पीड़िता के घर के पास ही रहता है. घटना के बाद लड़की का मेडिकल कराने के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “लड़की के बयान के मुताबिक, दोनों दिल्ली एक ही बस में आए थे.”

मामले को लेकर पुलिस ने पीड़िता के पिता से भी बात की. उनके हवाले से पुलिस ने बताया,

“हमने उसके पापा से भी बात की, जो मजदूरी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि शादी में शामिल होने के लिए परिवार के 20-30 लोग बस से गए थे. कम्युनिटी सेंटर पर बस रुकी और लड़की सहित कुछ लोग वॉशरूम गए. वहां कुछ महिलाओं ने आरोपी को लड़की के साथ रेप करते देख लिया और फिर लोगों को बताया.”

पुलिस ने बताया कि रेप और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, आरोपी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. 

वीडियो: बुलंदशहर में एक नाबालिग लड़की का रेप, DIG से लगाई मदद की गुहार, 2 पुलिसवाले सस्पेंड

Advertisement

Advertisement

()