The Lallantop
Advertisement

नोएडा में चलती कार में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दोस्त को गाड़ी से नीचे फेंका, मौत हुई

Uttar Pradesh: पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि आरोपियों ने उसकी सहेली को चलती कार से बाहर फेंक दिया. जिसकी गंभीर चोटों की वजह से मौत हो गई.

Advertisement
teen Girl raped in a moving car friend thrown out three arrested after encounter in bulandshahr up
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
11 मई 2025 (Updated: 11 मई 2025, 04:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने नाबालिंग से गैंगरेप के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि आरोपियों ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर चलती कार में उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे एक कार में ले गए और उसके साथ बलात्कार दिया. इस दौरान आरोपियों ने उसकी दोस्त को चलती कार से धक्का देकर बाहर फेंक दिया, जिसकी गंभीर चोटों की वजह से मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, SSP दिनेश कुमार सिंह (बुलंदशहर) ने बताया कि 7 मई को पीड़िता ने खुर्जा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें कहा गया कि 6 मई को उसके दोस्त संदीप और अमित ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे कार में बिठाया. इस दौरान उसकी एक और सहेली कार में मौजूद थी. FIR में लिखा गया,

उन्होंने (आरोपियों ने) हमें शराब पीने के लिए मजबूर किया और रात करीब 1:30 बजे तक नोएडा में घुमाया और तब तक एक और आदमी भी गाड़ी में घुस गया. जब हमने विरोध किया, तो उन्होंने मेरी सहेली को चलती कार से बाहर फेंक दिया, मुझे एक सुनसान जगह पर ले गए और मेरा यौन उत्पीड़न किया.

SSP दिनेश कुमार ने बताया आरोपियों में एक लड़का गाजियाबाद और दो नोएडा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया,

हमें पता चला कि एक दूसरी लड़की (शिकायतकर्ता की दोस्त), जिसे अपराध के समय आरोपियों ने चलती कार से बाहर फेंक दिया था. उसकी बाद में गंभीर चोटों की वजह से मौत हो गई. इस संबंध में मेरठ पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सिक्किम में 13 साल की लड़की के साथ कई महीने तक किया गया रेप, 4 नाबालिगों समेत 8 लोग गिरफ्तार

पुलिस-आरोपियों के बीच मुठभेड़

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान ग्रेटर नोएडा निवासी संदीप सिंह (23), अमित (22) और गाजियाबाद निवासी गौरव (22) के रूप में की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, ASP नरेश कुमार ने बताया,

शनिवार, 10 मई दोपहर करीब 2:30 बजे अरनिया थाना क्षेत्र में बुलंदशहर-अलीगढ़ हाईवे पर पुलिस टीम और तीन आरोपियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें दो संदिग्ध घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

पुलिस ने इस दौरान आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, जिंदा और खाली कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई एक कार भी बरामद की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: एजाज खान पर अश्लीलता के बाद रेप का आरोप, FIR दर्ज

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement