The Lallantop
Advertisement

बरेलीः छुट्टी के दिन मदरसे में बुलाकर टीचर से रेप, पीड़ित को नशीला पदार्थ भी खिलाया

Teacher Raped in Bareilly Madrasa: महिला घटना वाले दिन देर रात तक घर नहीं लौटी थी. महिला के पिता उसे ढूंढते हुए मदरसे पहुंचे. वहां उन्होंने अपनी बेटी को बेसुध हालत में पाया. इसके बाद उसे तुरंत पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसके साथ रेप की पुष्टि की.

Advertisement
Teacher Raped In UP Bareilly Madrasa, Accused Nabbed By Police Sent To Judicial Custody
आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
कृष्ण गोपाल राज
font-size
Small
Medium
Large
5 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 11:24 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के एक मदरसे में कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि मदरसे में एक टीचर के साथ रेप किया गया (Teacher Raped In Madrasa). पीड़िता हाल ही में टीचर के तौर पर मदरसे में नियुक्त हुई थी. रेप का आरोप मदरसा संचालक पर लगा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. लेकिन मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला यूपी के बरेली का है. आरोपी का नाम ज़ुबैर है. उसकी उम्र 26 साल है. आरोप है कि छुट्टी वाले दिन महिला को काम के बहाने बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया. उसने रेप से पहले महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया.

यह भी पढ़ेंः मौलवी के पिता ने 6 साल की बच्ची का किया रेप, चॉकलेट बोलकर ले गया था घर

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला घटना वाले दिन देर रात तक घर नहीं लौटी थी. महिला के पिता उसे ढूंढते हुए मदरसे पहुंचे. वहां उन्होंने अपनी बेटी को बेसुध हालत में पाया. इसके बाद उसे तुरंत पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसके साथ रेप की पुष्टि की.

जानकारी के मुताबिक, बताया गया कि पीड़िता की हालत फिलहाल बेहतर है. वह खतरे से बाहर है. उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. उधर, पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर BNS की धारा 376 (रेप) और 328 (ज़हर देकर नुकसान पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया है.

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी ज़ुबैर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई थीं. मंगलवार 3 जून को आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, सोशल मीडिया पर मदरसा संचालक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

इससे पहले कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक मौलवी के पिता पर छह साल की बच्ची से रेप का आरोप लगा था. पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने महफूज को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया गया है.

वीडियो: पीडब्ल्यूडी के ट्वीट में हाथ से मैला ढोने की तस्वीरें दिखाई, विरोध होने पर डिलीट कर दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement