टाटा ग्रुप ने चंदे से भर दी BJP की झोली, कांग्रेस को कितना पैसा मिला?
Tata Group ने 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान 10 राजनीतिक दलों को कुल 914 करोड़ रुपये का चंदा दिया. इनमें से सबसे ज्यादा हिस्सा BJP को मिला. Congress को कितना मिला?

2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान टाटा ग्रुप ने राजनीतिक दलों को बड़े पैमाने पर चंदा दिया. कुल 914 करोड़ रुपये के चंदे में से सबसे ज़्यादा हिस्सा बीजेपी को मिला. सत्तारूढ़ पार्टी को 757 करोड़ रुपये मिले, जो ट्रस्ट के कुल चंदे का लगभग 83% है. जबकि कांग्रेस को 77.3 करोड़ रुपये मिले.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप के प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट (PET) ने लोकसभा चुनावों के दौरान 10 राजनीतिक दलों को कुल 914 करोड़ रुपये का चंदा दिया. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को दी गई जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस को 77.3 करोड़ रुपये मिले, जो PET के कुल राजनीतिक चंदे का सिर्फ 8.4% है.
बीजेपी और कांग्रेस के अलावा, PET ने तृणमूल कांग्रेस (TMC), वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, बीजू जनता दल (बीजेडी), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जनता दल (यूनाइटेड) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) हर एक पार्टी को 10-10 करोड़ रुपये दिए.
टाटा ग्रुप की 15 कंपनियों से मिला पैसा
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट (PET) का फंड पूरी तरह से टाटा ग्रुप की 15 कंपनियों से आया है. सबसे ज्यादा हिस्सा देने वालों में टाटा संस (308 करोड़ रुपये), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (217 करोड़ रुपये) और टाटा स्टील (173 करोड़ रुपये) शामिल हैं. बाकी का हिस्सा टाटा मोटर्स, टाटा पावर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और दूसरी कंपनियों से आया.
अपनी सालाना कॉन्ट्रिब्यूशन रिपोर्ट में कांग्रेस ने 2024-25 के दौरान 517.37 करोड़ रुपये मिलने का ऐलान किया था. इसमें से प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 216.33 करोड़ रुपये का दान दिया. कुल मिलाकर, कांग्रेस को इलेक्ट्रोल ट्रस्ट सिस्टम के जरिए 313 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले, जो उसके कुल चंदे का एक बड़ा हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: पार्टियों को चंदा देने वालों के लिए एक बुरी खबर है!
तीस राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को अपनी पॉलिटिकल कॉन्ट्रिब्यूशन रिपोर्ट सौंप दी है. हालांकि, बीजेपी की 2024-25 की चंदा रिपोर्ट अभी तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गई है. बीजेपी के एक पदाधिकारी ने NDTV को बताया कि पार्टी ने आयोग को अपनी रिपोर्ट देर से सौंपी. अपलोड न होने के बारे में पूछे जाने पर, चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी.
वीडियो: BJP, कांग्रेस, TMC को सबसे ज्यादा चंदा देने वालों की लिस्ट आ गई है

.webp?width=60)

