The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Tamil Nadu Law Student Sexual Harassment By Police Constable In Train Coimbatore

पुलिसवाला छात्रा की बगल में बैठा, हाथ ब्रेस्ट तक पहुंच गया, वीडियो में दिखी घिनौनी हरकत

पीड़ित छात्रा कानून की पढ़ाई कर रही है. घटना के वक्त वो कोंयबटूर जा रही थी. उसी दौरान एक पुलिस कॉन्स्टेबल उसकी बगल में आकर बैठा. थोड़ी ही देर बाद उसने छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया.

Advertisement
Coimbatore
कोयंबटूर जा रही लॉ की छात्रा के साथ पुलिस कांस्टेबल ने किया यौन उत्पीड़न. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
24 दिसंबर 2025 (Updated: 24 दिसंबर 2025, 11:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के पुलिस विभागों तक में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग नौकरी कर रहे हैं. ये जनता की रक्षा क्या करेंगे जब असल में जनता को अपराधियों से पहले इन्हीं से खतरा रहता है. बिना बात गाली-गलौज और मारपीट करना इनके लिए आम बात है. लेकिन कोयंबटूर में एक पुलिसवाला सारी मर्यादाएं लांघ गया. 

एक ट्रेन का वीडियो वायरल है. कोच में एक छात्रा है. उसकी बगल में एक शख्स है जिसका दिमाग मर्यादाएं लांघने के लिए उसे उकसा रहा है. वो मर्यादा लांघता भी है. अपना हाथ धीरे-धीरे छात्रा के शरीर के पास ले जाता है और बार-बार उसे छूने का प्रयास करता है. वो इस हद तक बेपरवाह है कि छात्र के ब्रेस्ट तक छूने में नहीं हिचकता. युवती उसकी हरकतों से तंग आ चुकी थी. इसलिए उसने चुपके से इस हरकत का वीडियो बना लिया. अब बताया जा रहा है कि वो शख्स एक पुलिसकर्मी है.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित छात्रा कानून की पढ़ाई कर रही है. घटना के वक्त वो कोंयबटूर जा रही थी. उसी दौरान एक पुलिस कॉन्स्टेबल उसकी बगल में आकर बैठा. थोड़ी ही देर बाद उसने छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया. वीडियो में साफ-साफ छात्रा को आपत्तिजनक तरीके से छूता दिख रहा है. लेकिन छात्रा ने बिना घबराए अपने फोन का कैमरा ऑन किया और उसकी सारी हरकतों को रिकॉर्ड कर लिया.

यह भी पढ़ें: शक में पति ने पत्नी की हत्या की, फिर लिपस्टिक से लिखा 'I Love You', एक नाम और मोबाइल नंबर

आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाने के बाद छात्रा ने रेलवे पुलिस को सूचना दी. इसके बाद कोयंबटूर जा रही ट्रेन को फौरन अरक्कोणम रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. यहां रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान शेख मोहम्मद के तौर पर हुई है. जो आरएस पुरम पुलिस स्टेशन में बतौर हवलादर तैनात है.

वीडियो: ब्राह्मण विधायकों की बड़ी बैठक के बारे में केशव प्रसाद मौर्य ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()