The Lallantop
Advertisement

कोडाइकनाल में बंदर बना ‘लुटेरा’, टूरिस्ट से छीने नोटों के बंडल, फिर बरसाए पैसे!

Monkey Snatches Cash: मामला तमिलनाडु के मशहूर हिल स्टेशन कोडाइकनाल का है. कर्नाटक के कुछ टूरिस्ट यहां की गुना केव्स घूमने पहुंचे था. इस दौरान एक बंदर ने टूरिस्टों के बैग से 500-500 रुपये के नोटों के बंडल चुरा लिए.

Advertisement
Tamil Nadu Kodaikanal: Monkey Sitting on Tree, Throwing 500-rupee notes on the ground
बंदर का वीडियो हुआ वायरल. (वीडियो ग्रैब)
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
17 जून 2025 (Published: 01:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बंदरों का हाथ से खाना, टोपी और चश्मा छिनने जैसे मामले अक्सर कहीं न कहीं से आते रहते हैं. लेकिन एक मामला आया है जहां बंदर ने एक टूरिस्ट से 500-500 के नोटों के बंडल ही छीन लिए (Monkey Snatches Cash From Tourists). नोटों के बंडल लेकर वह एक पेड़ पर चढ़ गया. वहां बैठकर उसने नोटों को ज़मीन पर फेंकना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

मामला तमिलनाडु के मशहूर हिल स्टेशन कोडाइकनाल का है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के कुछ टूरिस्ट यहां की गुना केव्स घूमने पहुंचे थे. इस दौरान एक बंदर ने टूरिस्टों के बैग से 500-500 रुपये के नोटों के बंडल चुरा लिए. यह देख उन्हें लगा कि अब तो पैसे गए.

लेकिन बंदर एक पेड़ की ऊंची टहनी पर चढ़कर बैठ गया. यहां से उसने बंडल से एक-एक नोट निकाला और नीचे फेंकने लगा. घटना का पूरा वीडियो वहां खड़े टूरिस्ट ने रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले बंदर नोटों को फाड़ने की कोशिश करता है. लेकिन फिर उन्हें नीचे फेंकना शुरू कर देता है.

टूरिस्ट ने पहले तो काफी देर बंदर द्वारा पैसे वापस करने का इंतज़ार किया. बाद में उसने और उसके दोस्तों ने नीचे फेंके हुए नोट इकट्ठा करने शुरू किया. वहां मौजूद दूसरे टूरिस्टों ने उनकी मदद की. लेकिन बावजूद इसके कुछ नोट नदी में गिर गए.

यह भी पढ़ेंः मथुरा में दो दर्जन बंदरों की हत्या का दावा, यूक्रेन से आए 'विदेशी बाबा' पर आरोप

गौरतलब है कि ऐसा ही मामला महीने की शुरुआत में मथुरा के वृंदावन से सामने आया था. यहां एक बंदर ने एक श्रद्धालु से पर्स छीन लिया था. बैग में कथित तौर पर 20 लाख रुपये से ज़्यादा की जूलरी थी. घटना के समय अलीगढ़ का रहने वाला यह श्री बांके बिहारी परिवार मंदिर से लौट रहा था.

स्थानीय लोगों ने बंदर से बैग वापस लेने के लिए काफी मशक्कत की. बावजूद इसके बंदर भाग निकला. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. कई घंटों की खोजबीन के बाद पर्स एक झाड़ी में मिला. पर्स में सभी कीमती सामान सुरक्षित था. बाद में पुलिस ने इसे परिवार को लौटा दिया.

वीडियो: Rapido राइडर को पहले महिला ने मारा था थप्पड़, नए वीडियो में सब दिख गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement