The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Swiggy, Zomato raise delivery increased payout amid New Year's Eve strike

डिलीवरी पार्टनर्स के तेवरों ने Zomato, Swiggy के पसीने छुड़ाए, ज्यादा पैसा देने को तैयार

Swiggy, Zomato incentive: जोमैटो ने बिजी समय और साल के आखिर के दिनों में डिलीवरी पर मिलने वाले इंसेंटिव को बढ़ा दिया है. स्विगी भी साल के आखिर में डिलीवरी पार्टनर्स के इंसेंटिव बढ़ाने के लिए आगे आया है.

Advertisement
Swiggy, Zomato incentive
डिलीवरी पार्टनर्स ने 25 दिसबंर को कई जगह हड़ताल की थी. (फोटो-बिजनेस टुडे)
pic
रितिका
31 दिसंबर 2025 (Published: 05:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीती 25 दिसंबर को गिग वर्कर्स (डिलीवरी पार्टनर्स) ने हड़ताल की थी. जिसका असर भी देखने को मिला. कई लोगों के ऑर्डर कैंसिल हुए या देरी से पहुंचे. 31 दिसंबर के लिए भी डिलीवरी वर्कर यूनियन ने हड़ताल की घोषणा की है. यानी नए साल से एक दिन पहले. जोमैटो, स्विगी जैसी कंपनियों को इस खतरे का अनुमान था. इसीलिए उन्होंने कथित तौर पर डिलीवरी पार्टनर्स को ज्यादा इंसेंटिव देने का फैसला किया है.

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो ने बिजी समय और साल के आखिर के दिनों में डिलीवरी पर मिलने वाले इंसेंटिव को बढ़ा दिया है. ताकि देशभर में गिग और डिलीवरी वर्कर्स के विरोध प्रदर्शन के बीच कंपनी की सर्विस में कोई दिक्कत न आए. ये फैसला न्यू ईयर ईव (31 दिसंबर) पर लिया गया है, जो डिलीवरी और ऑनलाइन ऑर्डर के लिए सबसे व्यस्त दिनों में से एक है. इन्हीं बिजी दिनों में श्रमिक संघों ने नए विरोध प्रदर्शनों का आह्वान किया है. इसकी वजह वेतन, काम के घंटे, सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा लाभों की कमी से जुड़े मुद्दे हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो ने शाम के बिजी समय में डिलीवरी पार्टनर्स को ज्यादा पे आउट ऑफर किया है. यानी प्लेटफॉर्म शाम 6 बजे से रात 12 बजे के बीच प्रति ऑर्डर लगभग 120 से 150 रुपये डिलीवरी पार्टनर को देगा. ये सबसे ज्यादा बिजी समय होता है. इतना ही नहीं, जोमैटो ने डिलीवरी पार्टनर्स से पूरे दिन में 3 हजार रुपये तक की कमाई का भी वादा किया है. मगर ये इनकम ऑर्डर के नंबर और राइडर की अवेलेबिलिटी पर निर्भर होगी. प्लेटफॉर्म ने ऑर्डर ना लेने या कैंसिल करने पर लगने वाले जुर्माने को भी अस्थायी रूप से माफ कर दिया है.

स्विगी का 10 हजार का ऑफर

रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी भी साल के आखिर में डिलीवरी पार्टनर्स के इंसेंटिव बढ़ाने के लिए आगे आया है. बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मिलाकर डिलीवरी वर्कर्स को 10 हजार रुपये तक की कमाई ऑफर कर रहा है. इतना ही नहीं, स्विगी 31 दिसंबर को शाम 6 बजे से रात 12 बजे के बीच पीक आवर्स में 2 हजार रुपये की कमाई का ऐड भी कर रहा है. ताकि साल के सबसे बिजी ऑर्डरिंग टाइम के दौरान राइडर की अवेलिबिलिटी रहे.

इसके अलावा जेप्टो जैसे प्लेटफॉर्म ने भी डिलीवरी पार्टनर्स का इंसेंटिव बढ़ाया है. फूड डिलीवरी और इंस्टेंट कॉमर्स ऐप इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि यूनियन के विरोध प्रदर्शन के दौरान राइडर लॉग इन रहे. लोगों को ऑर्डर समय पर मिले.

वीडियो: अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म का बजट 800 करोड़ है, शूटिंग पूरी होने से पहले ही सारे रिकार्ड्स टूटे

Advertisement

Advertisement

()