The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Sushant Singh Rajput's death case closed the file clean chit to Rhea Chakraborty CBI closure-report

CBI ने इन वजहों से बंद किया सुशांत सिंह राजपूत वाला केस, क्लोजर रिपोर्ट में क्या-क्या बताया?

Sushant Singh Rajput को 14 जून, 2020 को उनके बांद्रा स्थित मकान में मृत पाया गया था. अब इस मामले में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट दायर की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत में किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक षड्यंत्र के सबूत नहीं मिले हैं.

Advertisement
Sushant Singh Rajput's death case closed the file clean chit to Rhea Chakraborty CBI closure-report
CBI ने इसे आत्महत्या का ‘साधारण मामला’ बताया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
23 मार्च 2025 (Published: 09:35 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट (Sushant Singh Rajput CBI Report) दायर की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत में किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक षड्यंत्र के सबूत नहीं मिले हैं. CBI ने इसे आत्महत्या का ‘साधारण मामला’ बताया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून, 2020 को उनके बांद्रा स्थित मकान में मृत पाया गया था. अगस्त 2020 में सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत के बाद CBI ने ये जांच अपने हाथ में ले ली थी.

दो अलग मामलों में क्लोजर रिपोर्ट

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, CBI ने ये क्लोजर रिपोर्ट दो अलग-अलग मामलों में दायर की है. पहले मामले में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने पटना में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर उनके बेटे सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. वहीं, दूसरे मामले में, रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में जवाबी FIR दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने सुशांत की बहनों पर सुशांत को फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन देने का आरोप लगाया था. 

के.के. सिंह के मामले में क्लोजर रिपोर्ट पटना की एक विशेष अदालत के समक्ष प्रस्तुत की गई. CBI ने इस रिपोर्ट में कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि राजपूत को आत्महत्या के लिए किसी ने मजबूर किया था. एजेंसी ने दावा किया कि इस मामले में चक्रवर्ती पर मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है. वहीं, रिया चक्रवर्ती की शिकायत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष प्रस्तुत की गई. इस रिपोर्ट में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को दिए गए मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन में कोई गड़बड़ी नहीं थी.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के 50 ख्वाब, जो उन्होंने पर्चियों में लिख रखे थे

क्लोजर रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने CBI के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा,

हम सभी एंगल से मामले के हर पहलू की जांच करने और मामले को बंद करने के लिए CBI के आभारी हैं. महामारी (कोविड) के दौरान, हर कोई टेलीविजन और सोशल मीडिया से चिपका हुआ था. निर्दोष लोगों को परेशान किया गया और मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने पेश किया गया.

उन्होंने कहा कि जमानत पर रिहा होने से पहले रिया चक्रवर्ती को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा और 27 दिनों तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा. दूसरी तरफ, सुशांत सिंह के पिता के.के. सिंह ने CBI की जांच पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि जांच एजेंसी ने समय पर अपना काम नहीं किया.  

वीडियो: 'इसने सुशांत सिंह राजपूत पर काला जादू किया है' क्या इसका फर्क रिया चक्रवर्ती को नहीं पड़ता!

Advertisement