The Lallantop
Advertisement

महिला टीचर ने 11 साल के लड़के का यौन उत्पीड़न किया, अब प्रेग्नेंट है

गुजरात में एक महिला पर अपने नाबालिग छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि महिला बच्चे को भगाकर ले गई. उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Lady Teacher Arrested
नाबालिग छात्र के साथ यौन उत्पीड़न करने वाली टीचर गिरफ्तार (Photo: India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
2 मई 2025 (Updated: 2 मई 2025, 11:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात (Gujrat News) के सूरत में महिला ट्यूशन टीचर पर अपने ही छात्र के साथ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का आरोप लगा है. बताया गया कि 11 साल के छात्र को महिला कथित तौर पर फुसलाकर ले गई थी. उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. अब पता चला है कि वह 5 महीने की प्रेग्नेंट है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में महिला ने नाबालिग छात्र के साथ शारीरिक संबंध की बात कबूल की है. उसका दावा है कि गर्भ में पल रहा बच्चा भी स्टूडेंट का ही है. पुलिस इसका पता लगाने के लिए डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है. आरोपी महिला के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अपहरण का केस दर्ज किया गया है. जांच जारी है.

क्या है मामला

इंडिया टुडे ग्रुप के संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सूरत के पूना पुलिस थाना इलाके का है. आरोपी महिला 11 साल के पीड़ित बच्चे को ट्यूशन पढ़ाती थी. 25 अप्रैल को वह उसके साथ फरार हो गई थी. छात्र के पिता ने टीचर के खिलाफ बेटे के अपहरण का केस दर्ज कराया था. इसके बाद पूना पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई. कई जगहों पर तलाशी अभियान चला. रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. तभी पुलिस को एक फुटेज हाथ लगी, जिसमें आरोपी महिला और उसका छात्र साथ जाते दिखाई दिए. 

इसके आधार पर पुलिस ने दोनों की तलाशी तेज कर दी गई. गुजरात और राजस्थान बॉर्डर पर शामलाजी के पास दोनों को एक बस में पकड़ लिया गया. महिला और छात्र दोनों को पुलिस सूरत लेकर आई. दोनों का पहले मेडिकल टेस्ट कराया गया. पता चला कि महिला 5 महीने की प्रेग्नेंट है. पुलिस ने पूछा तो उसने बताया कि गर्भ में पल रहा बच्चा छात्र से शारीरिक संबंध बनाने का नतीजा है. ये सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. संजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित बच्चे की मेडिकल जांच में सामने आया कि वह पिता बनने में सक्षम है. 

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

सूरत पुलिस के DCP भागीरथ गढ़वी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने कबूल किया है कि वह प्रेग्नेंट है. आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत भी केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बीएनएस की सेक्शन 127 (2बी) भी जोड़ी गई है. 

DCP गढ़वी ने बताया कि महिला का दावा है कि छात्र से संबंध बनाने के बाद ही वह गर्भवती हुई है. ऐसे में इस मामले में डीएनए जांच कराई जाएगी. चूंकि बच्चा 18 साल से कम उम्र का है, ऐसे में लीगल एडवाइजर से सलाह ली जा रही है. जांच-पड़ताल में बच्चे की इमेज और उसकी मनोवैज्ञानिक कंडीशन को भी ध्यान में रखा जाएगा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र की काउंसिलिंग कराई जा रही है और आरोपी टीचर से भी पूछताछ की जा रही है.

वीडियो: सेहत: गर्मियों में ये 5 सब्ज़ियां खाइए, सेहत बनी रहेगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement