सुप्रिया सुले ने एक शब्द में बयान किया भाई अजित पवार को खोने का दर्द
Ajit Pawar की 28 जनवरी की सुबह एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई. उनकी चचेरी बहन और NCP शरद गुट की सांसद Supriya Sule ने अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पवार के निधन की खबर मिलते ही सुप्रिया दिल्ली से बारामती के लिए निकल गईं.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है. अजित पवार की चचेरी बहन सुप्रिया सुले ने अपने वॉटसऐप स्टेटस में सिर्फ एक शब्द में अपना दर्द बयां किया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रिया सुले ने लिखा, 'Devasted'. यानी हद से ज्यादा स्तब्ध या दुखी. बाद में इस स्टेटस को हटा दिया गया. दुर्घटना के वक्त सुप्रिया सुले दिल्ली में संसद के बजट सत्र में हिस्सा ले रही थीं. लेकिन खबर मिलते ही वह अजित पवार के परिवार के साथ बारामती के लिए रवाना हो गईं. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा और बेटे पार्थ और एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल भी उनके साथ में बारामती पहुंचे.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जिला परिषद चुनाव से पहले चार जनसभाओं को संबोधित करने के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे. जानकारी के मुातबिक, अजित पवार का विमान बारामती में लैंड कर रहा था, उसी दौरान वह क्रैश हो गया. 66 साल के अजित पवार समेत विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई.

एनसीपी के दोनों गुट करीब आ रहे थे
महाराष्ट्र निकाय चुनाव में कई जगहों पर एनसीपी (अजित) और एनसीपी (शरद) गुट मिलकर चुनाव लड़े थे. दोनों परिवारों में नजदीकियां बढ़ रही थी. अजित पवार भी परिवार के बीच मजबूत रिश्तों के संकेत दे रहे थे. दोनों दलों के एक होने के कयास भी लगाए जाने लगे थे.
ये भी पढ़ें - अजित पवार के निधन से सियासत में शोक की लहर, पीएम मोदी से राहुल गांधी तक, सबने जताया दुख
राजनीति से इतर अजित पवार और सुप्रिया सुले के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. सुप्रिया उन्हें हमेशा दादा कहकर ही पुकारती थीं. अजित पवार के शरद पवार से अलग होने के बावजूद सुप्रिया ने कभी भी नके लिए तल्ख लहजे का प्रयोग नहीं किया था. वो हमेशा उनका सम्मान करती थीं और दोनों भाई-बहन का रिश्ता काफी मजबूत था.
अजित पवार के निधन के बाद पूरे बारामती में शोक का माहौल है. बाजार बंद हैं. वहीं महाराष्ट्र में उनके सम्मान में तिरंगा आधा झुका दिया गया है और तीन दिन के राजकीय शोक का एलान किया गया है.
वीडियो: अजित पवार के साथ प्लेन क्रैश में मारे गए अन्य 4 लोगों के बारे में क्या पता चला?

.webp?width=60)

