The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Supreme Court criticise bar bodies for not giving farewell justice bela m trivedi

जस्टिस बेला को फेयरवेल न देने से चीफ जस्टिस नाराज, कपिल सिब्बल से कहा ये तरीका सही नहीं

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन (SCAORA) आम तौर पर सुप्रीम कोर्ट के जजों के रिटायरमेंट पर फेयरवेल देने के लिए एक समारोह आयोजित करते हैं. लेकिन इस बार ये नहीं हुआ. इस पर चीफ जस्टिस नाराज हो गए.

Advertisement
Justice Bela M Trivedi CGI B R Gawai bar association
CJI बीआर गवई (बाएं) ने जस्टिस बेला त्रिवेदी (दाएं) के योगदान की जमकर तारीफ की. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
16 मई 2025 (Updated: 16 मई 2025, 03:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 16 मई को जस्टिस बेला एम त्रिवेदी (Justice Bela M Trivedi) का आखिरी वर्किंग डे रहा. लेकिन सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (Supreme Court Bar Association) ने उनके लिए विदाई समारोह आयोजित नहीं किया. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई (CJI BR Gavai) ने बार एसोसिएशन के इस कदम की आलोचना की है. 

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन (SCAORA) आम तौर पर सुप्रीम कोर्ट के जजों के रिटायरमेंट पर फेयरवेल देने के लिए एक समारोह आयोजित करते हैं. लेकिन जस्टिस त्रिवेदी के रिटायरमेंट के अवसर पर बार एसोसिएशन ने अब तक ऐसा कोई कार्यक्रम नोटिफाई नहीं किया है.

जस्टिस बेला एम त्रिवेदी के रिटायरमेंट की आधिकारिक तारीख 9 जून है. लेकिन उन्होंने 16 मई को अपने आखिरी वर्किंग डे के रूप में चुना है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बेला त्रिवेदी के लास्ट वर्किंग डे के दिन एक औपचारिक बेंच बैठी. इस बेंच की अध्यक्षता CJI बीआर गवई ने की. 

CJI गवई ने 16 मई की सुबह बेंच के सामने उपस्थित होने के लिए SCBA के अध्यक्ष कपिल सिब्बल और उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव की तारीफ की. और उनके सामने फेयरवेल नहीं देने की बात उठाई. CJI गवई ने कहा,

 मैं कपिल सिब्बल और रचना श्रीवास्तव का आभारी हूं कि दोनों लोग यहां मौजूद हैं. लेकिन एसोसिएशन ने जो रुख अपनाया है, उसकी मैं खुले तौर पर निंदा करता हूं. एसोसिएशन का ये रुख सही नहीं हैं. फुल हाउस कोर्ट यह संकेत देता है कि जस्टिस बेला त्रिवेदी एक बहुत अच्छी जस्टिस हैं. जस्टिस अलग-अलग तरह के होते हैं. लेकिन इससे 16 मई की शाम 4.30 बजे तक जो किया जाना चाहिए था, उस पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए था.

CJI बीआर गवई ने इस मौके पर जस्टिस बेला त्रिवेदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जस्टिस त्रिवेदी अपनी दृढ़ता, साहस, कड़ी मेहनत, ईमानदारी और आध्यात्मिकता के लिए जानी जाती हैं.  

ये भी पढ़ें - जस्टिस बीआर गवई बने नए CJI, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एजी मसीह ने भी अपने भाषण में कहा कि बार एसोसिएशन को जस्टिस त्रिवेदी के लिए फेयरवेल आयोजित करना चाहिए था. उन्होंने एक जज के तौर उनसे मिले स्नेह की भी तारीफ की. 

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट के जजेस की जानकारी आई सामने, ये पता चला

Advertisement