'आप लोगों को शर्म नहीं आती', कैमरे के सामने सनी देओल का क्यों फूटा गुस्सा?
Sunny Deol ने कैमरे के सामने आकर Paparazzi को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि आप लोगों को शर्म नहीं आती. सनी देओल ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. जानिए आखिर क्या है पूरा मामला.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का स्वास्थ्य अब काफी बेहतर है और वह हॉस्पिटल से घर आ चुके हैं. धर्मेंद्र घर आए तो कई मीडिया कर्मी और पैपाराजी कैमरा लेकर उनके घर के बाहर जमा हो गए. धर्मेंद्र के परिवार ने कई बार उनसे वहां से जाने का अनुरोध किया और कहा कि उनकी प्राइवेसी (निजता) का ख्याल रखें. इसके बाद भी जब कुछ मीडिया कर्मी और पैपाराजी के लोग वहां से नहीं हटे तो धर्मेंद्र के बेटे और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का गुस्सा फूट गया.
सनी देओल ने कैमरे के सामने आकर मीडिया कर्मियों और पैपाराजी को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि आप लोगों को शर्म नहीं आती. सनी देओल ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने मीडिया के कैमरे के सामने हाथ जोड़कर गुस्से में कहा,
क्या होता है पैपाराजी?आप लोगो र्को शर्म नहीं आती? आपके घर में माँ बाप हैं, बच्चे हैं. और वो देखो **** की तरह वीडियो बना रहे हो, शर्म नहीं आती?
बता दें कि पैपाराजी उन फोटोग्राफर्स को कहा जाता है, जिनका काम किसी मशहूर हस्ती, जैसे फिल्म एक्टर्स या क्रिकेटर्स की तस्वीरें खींचना होता है. ये फोटोग्राफर्स अक्सर सेलिब्रिटीज की फोटो निकालने के लिए उनका पीछा करते हैं. लेकिन कई बार वह इस काम में सेलेब्रिटीज की प्राइवेसी का ख्याल नहीं रखते हैं और उनके निजी पलों की भी फोटो खींच लेते हैं. अक्सर सेलेब्रिटीज इसे लेकर शिकायत भी करते हैं.
यह भी पढ़ें- नोएडा में 1.5 करोड़ का फ्लैट, दीवार में पेंसिल से छेद! वीडियो देख लोगों ने माथा पीट लिया
निधन की गलत खबरें चली थींवहीं दो दिन पहले मीडिया में धर्मेंद्र के निधन होने की खबरें भी चली थीं. इन खबरों पर यकीन करते हुए कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि तक दे दी थी. हालांकि बाद में धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने इन्हें अफवाह बताया था. उन्होंने भी मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि किसी व्यक्ति के बारे में आप ऐसी खबर कैसे चला सकते हैं, जो रिकवर कर रहा है और ठीक हो रहा है.
वीडियो: हेमा मालिनी और ईशा देओल धर्मेंद्र के मौत की झूठी खबरों से हुई नाराज, मीडिया पर भड़की


