The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Sudiksha Konanki Accepts Her Daughter Must Be Sink, Last Person Seen With Her Released

'वो डूब गई ये मान लेना दर्दभरा...' सुदीक्षा के मां-बाप ने नम आंखों से जो कहा, उसे सुन आप रो देंगे

Sudiksha Konanki के पिता सुब्बारायडू कोनांकी ने जब बयान पढ़ा तो उनकी पत्नी श्रीदेवी फूट पड़ीं और अपने चेहरे पर हाथ रखकर रोने लगीं. दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले के संदिग्ध जोशुआ स्टीवन रीबे को कई दिनों की हिरासत के बाद रिहा कर दिया है. सुदीक्षा को आखिरी बार इसी शख़्स के साथ ही देखा गया था.

Advertisement
Sudiksha Konanki Accepts Her Daughter Must Be Sink, Last Person Seen With Her Released
6 मार्च से लापता थीं सुदाक्षी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
20 मार्च 2025 (Published: 08:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डोमिनिकन रिपब्लिक में छुट्टियाँ मनाने गई भारतीय मूल की 20 वर्षीय छात्रा सुदीक्षा कोनांकी (Sudiksha Konanki) 6 मार्च को लापता हो गई थीं. अब उनके माता-पिता ने यह मान लिया है कि उनकी बेटी की मौत डूबने की वजह से हुई है. उन्होंने एक बयान जारी कर यह बातें कहीं. दूसरी तरफ, जिस व्यक्ति के साथ छात्रा को आखिरी बार देखा गया था, उसे पुलिस ने 10 दिनों की हिरासत के बाद रिहा कर दिया है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, सुदीक्षा के पिता सुब्बारायडू कोनांकी ने जब बयान पढ़ा तो उनकी पत्नी श्रीदेवी फूट-फूटकर रो पड़ीं और अपने चेहरे पर हाथ रखकर आंसू बहाने लगीं. आंसू रोकते हुए और अपनी पत्नी को सांत्वना देते हुए सुब्बारायडू कोनांकी ने कहा:

हम अपनी बेटी की मौत को स्वीकार करने के लिए बेहद दुखी हैं. इसे मान लेना हमारे लिए बेहद दर्दनाक है. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे हमारी बेटी को अपनी दुआओं में शामिल करें. हमारे पास दो और छोटे बच्चे हैं, जिनकी देखभाल करनी है. हम सभी से कुछ स्पेस, समय और प्राइवेसी की गुज़ारिश करते हैं, ताकि हम इस दुख से उबर सकें और जीवन में आगे बढ़ सकें.

दूसरी तरफ, पुलिस ने उस संदिग्ध शख़्स जोशुआ स्टीवन रीबे को कई दिनों की हिरासत के बाद रिहा कर दिया है. सुदीक्षा को आखिरी बार इसी व्यक्ति के साथ ही देखा गया था. रीबे ने कहा कि अधिकारियों ने बिना किसी औपचारिक आरोप के उन्हें हिरासत में लिया और जांच के दौरान उनके साथ गलत तरीके से पेश आए. उन्होंने कहा, “मैं घर जाना चाहता हूं और अपने परिवार से मिलना चाहता हूं. मैं समझता हूं कि मैं यहां मदद करने के लिए आया था, लेकिन 10 दिन हो गए हैं.”

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुदीक्षा कोनांकी अमेरिका के वर्जीनिया के लाउडौन काउंटी की रहने वाली थीं. वह पुंटा काना में स्प्रिंग ब्रेक ट्रिप पर छुट्टियां मनाते समय लापता हो गई थीं. आखिरी बार उन्हें 6 मार्च की सुबह देखा गया था. 5 मार्च की रात को एक नाइट क्लब में जाने के बाद कोनांकी और उनके दोस्त गुरुवार, 6 मार्च को स्थानीय समयानुसार सुबह क़रीब चार बजे समुद्र किनारे गए थे. लेकिन सुबह क़रीब 5:55 बजे उनके दोस्त होटल लौट आए थे.

पुलिस रिपोर्ट में कहा गया कि कोनांकी के साथ एक शख़्स समुद्र किनारे रुका था. उस शख़्स का नाम जोशुआ स्टीवन रीबे है. उसने पुलिस को बताया कि वह और कोनांकी तैरने गए थे और एक बड़ी लहर में फंस गए थे. जब वह किनारे लौटा, तो उसने उल्टी की और किनारे पर ही सो गया. जब वह उठा, तो सुदीक्षा कहीं नहीं दिख रही थीं. इसके बाद वह सुबह 9:55 बजे होटल वापस आ गया. अधिकारियों ने कहा कि कोनांकी के दोस्तों से भी पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया.

वहीं, कोनांकी के माता-पिता ने डोमिनिकन अधिकारियों से उन्हें मृत घोषित करने की अपील की थी. जांच कर रही टीम का मानना ​​है कि कोनांकी डूब गई होंगी, क्योंकि किसी अनहोनी का कोई सबूत नहीं मिला है.

वीडियो: Adolescence को लेकर नेटफ्लिक्स पर क्यों भड़के अनुराग कश्यप

Advertisement