SSC परीक्षा रद्द होने के खिलाफ दिल्ली में जबरदस्त प्रोटेस्ट, नीतू मैम भी छात्रों के साथ
प्रदर्शन को 'दिल्ली चलो' का नाम दिया गया. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अभिनय और नीतू समेत तमाम शिक्षक प्रदर्शन में शामिल हुए.
.webp?width=210)
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की परीक्षा प्रक्रिया में कथित गड़बड़ियों को लेकर दिल्ली में आज बड़ा प्रदर्शन हुआ. एसएससी (SSC) अभ्यर्थी और देशभर के कई जाने माने शिक्षक केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग (DoPT) दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हो गए. इस प्रदर्शन को 'दिल्ली चलो' का नाम दिया गया. प्रदर्शन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली चर्चित शिक्षिका नीतू और अभिनय समेत तमाम शिक्षक प्रदर्शन में शामिल हुए.
यह विरोध SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज़ 13 (24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक) के दौरान अंतिम समय में परीक्षाएं रद्द किए जाने, परीक्षा केंद्रों की खराब व्यवस्था और कुछ जगहों पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर हो रहा है.
DoPT के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शिक्षक दफ्तर के अंदर जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. थोड़ी देर बाद प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर बसों से अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कुछ लोगों को नजफगढ़ थाने ले जाया गया, कुछ को बवाना थाने. कुछ प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान चोटिल होने की भी बात कही.
शाम को प्रदर्शनकारी जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए. जंतर मंतर के बाहर भी छात्रों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. इस बार पुलिस ने माइक से एलान किया कि पांच बजे के बाद विरोध प्रदर्शन की इजाज़त नहीं होगी. कुछ देर बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को एक बार फिर हिरासत में लिया. उन्हें बसों में भरकर दोबारा हिरासत में ले लिया गया.
छात्र और शिक्षक प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं?प्रदर्शन का मुख्य कारण है SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज़ 13 समेत कई परीक्षाएं अचानक रद्द होना. छात्रों का कहना है कि दूर-दराज़ से यात्रा करके परीक्षा देने पहुंचे, पैसा खर्च किया, लेकिन वहां जाकर पता चला कि परीक्षा रद्द हो गई है और इसकी कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी गई.
इसके अलावा, छात्रों ने तकनीकी समस्याओं की भी शिकायत की है. जैसे सिस्टम क्रैश होना, मशीनों का खराब होना और परीक्षा केंद्र का गलत आवंटन. यह भी आरोप है कि SSC ने हाल ही में परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी को बदला है और उसी के बाद से यह गड़बड़ियां शुरू हुई हैं.
सोशल मीडिया पर SSC से जुड़े हैशटैग जबरदस्त ट्रेंड हुए. #SSCSystemSudharo, #SSCVendorFailure, #SSCMisManagement और #JusticeForAspirants जैसे हैशटैग Xऔर इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं. छात्र और टीचर लगातार इन हैशटैग्स के साथ पोस्ट कर रहे हैं.

छात्र और शिक्षक चाहते हैं कि SSC की परीक्षा प्रक्रिया की स्वतंत्र जांच हो और सरकार इसमें हस्तक्षेप करे. वे परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और सुधार की मांग कर रहे हैं ताकि अभ्यर्थियों का विश्वास बहाल हो सके.
लल्लनटॉप इस मामल को लगातार कवर कर रहा है. आप प्रदर्शन से जुड़ी ग्राउंड रिपोर्ट्स द लल्लनटॉप के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. दिन में हुए प्रदर्शन की रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो: सोशल लिस्ट: SSC Protest: गड़बड़ियों के खिलाफ प्रदर्शन, नीतू मैम, राकेश सर जैसे बड़े नामों ने लिया हिस्सा