The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Spy Mohammad Haroon Visited Pakistan to Meet His Second Wife Arrested by UP ATS

'वो बीवी से मिलने पाकिस्तान गया था', यूपी में अरेस्ट किए गए कबाड़ी के परिवार ने क्या बताया?

Mohammad Haroon को UP ATS ने गिरफ्तार किया है. ATS का कहना है कि हारुन पाकिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में था. और वो भारत की आंतरिक सुरक्षा से संबंधित जानकारी उनसे शेयर कर रहा था. लेकिन उसके परिवार ने कुछ अलग ही दावे किए हैं.

Advertisement
Mohammad Haroon Spy
मोहम्मद हारुन को UP ATS ने गिरफ्तार किया है. (तस्वीर: एजेंसी)
pic
रवि सुमन
24 मई 2025 (Updated: 24 मई 2025, 12:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के सीलमपुर से मोहम्मद हारुन को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अब उसके परिवार का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि हारुन को फंसाया जा रहा है, वो अपनी दूसरी पत्नी से मिलने पाकिस्तान जाता था.

आरोपी को 'उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वाड' (UP ATS) ने गिरफ्तार किया है. ATS का कहना है कि हारुन पाकिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में था. और वो भारत की आंतरिक सुरक्षा से संबंधित जानकारी उनसे शेयर कर रहा था.

"पाकिस्तान के गुजरांवाला…"

हारुन के भाई वसीम ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वो चार भाई हैं. आरोपी अपने सभी भाइयों में सबसे गरीब है. हारुन कबाड़ की दुकान चलाता था. 21 मई को जब सादे कपड़ों में पुलिसवाले आए थे तब वसीम भी वहां मौजूद थे. पुलिसकर्मियों ने हारुन को पूछताछ के लिए अपनी कार के पास आने को कहा. हारुन से पूछा गया कि क्या वो हाल ही में पाकिस्तान गया था. 

बकौल वसीम, हारुन ने पुलिस को बताया कि वो अपनी पत्नी से मिलने पाकिस्तान गया था. उसकी पत्नी गुजरांवाला में रहती है. पुलिसवालों ने हारुन से कहा कि वो चिंता ना करे और कार में बैठ जाए. वसीम ने बताया कि इसके बाद आरोपी से उसका फोन छीन लिया गया और फिर पुलिसवाले उसे अपने साथ ले गए.

अगले दिन हारुन के परिवार से कुछ लोग उससे मिलने पहुंचे. वकीलों ने परिवार को बताया कि हारुन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 148 और 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

  • BNS 148- भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने या युद्ध छेड़ने का प्रयास करने की साजिश.
  • BNS 152- भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले काम.
"बार-बार जाने लगा पाकिस्तान"

वसीम ने बताया कि हारुन ने दो शादियां की हैं. पहली बार 2007 में दिल्ली की एक महिला से जिससे उसके तीन बच्चे हैं. इसके बाद उसने कोविड लॉकडाउन में पाकिस्तान में अपनी एक रिश्तेदार से शादी की थी. हारुन ने पहले तो अपने परिवार से ये बात छिपाई. लेकिन जब वो बार-बार पाकिस्तान जाने लगा तो परिवारवालों ने उससे इस बारे में पूछा. 

इसके बाद उसने अपनी दूसरी शादी के बारे में बताया. वसीम ने कहा कि पाकिस्तान में जिस महिला से हारुन ने शादी की उसके पति ने उसे तलाक दे दिया था. वो उस महिला और उसके परिवार का भरण-पोषण करना चाहता था. हारुन उसे दिल्ली लाना चाहता था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

ATS ने ये भी बताया था कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि मोहम्मद हारून नाम का शख्स लोगों से पाकिस्तानी वीजा दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठ रहा था. वसीम ने इस बात से इनकार किया कि उनका भाई पाकिस्तान के अफसरों से मिलकर वीजा बनवाने का कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें: 'PAK अफसर से मिल देश के खिलाफ काम कर रहा था... ' यूपी ATS ने स्क्रैप डीलर को किया अरेस्ट

वीडियो: जासूसी करने के आरोप में UP ATS ने वाराणसी से एक शख्स को गिरफ्तार किया, क्या-क्या पता चला?

Advertisement