The Lallantop
Advertisement

हम कुत्ते हैं क्या? जानवरों वाला खाना... स्पाइसजेट का लंच देख चीखे यात्री, वीडियो वायरल

पुणे से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट 7 घंटे लेट थी. एयरपोर्ट पर बैठे यात्रियों को खाना दिया गया था. यात्रियों की शिकायत थी है कि खाना खराब था. हालांकि कंपनी ने इन दावों को खारिज किया है.

Advertisement
spicejet passengers angry over low grade food served to them
कंपनी का दावा है कि खाना खराब नहीं था. उसने उसी वेंडर से खाना खरीदा था जिससे बाकी एयरलाइंस खरीदती हैं. हम इन दावों का खंडन करते हैं.
pic
उपासना
18 जून 2025 (Published: 05:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुस्साई भीड़ के बीच घिरे स्पाइसजेट के एंप्लॉयी का एक वीडियो सोशल मीडिया(SpiceJet viral video) पर वायरल हो रहा है. दरअसल, स्पाइसजेट की एक फ्लाइट पुणे एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली थी, लेकिन विमान लेट होने की वजह से यात्रियों को 7 घंटे तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा. इस दौरान उन्हें स्पाइसजेट की तरफ से खाना दिया गया. मगर लोगों का दावा है कि खाना बहुत खराब क्वॉलिटी का था.

ये वाकया दो सप्ताह पहले हुआ था, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-8124 से जुड़ी है. यह फ्लाइट पुणे से दिल्ली जाने वाली थी. लेकिन अपने टाइम से 7 घंटे लेट थी और यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा.

वोक एमिनेंट नाम के एक यूजर ने 15 जून को एक्स पर इसका वीडियो पोस्ट किया. इसमें देखा जा सकता है कि गुस्साए यात्री स्पाइसजेट एंप्लॉयीज को घेरे हुए हैं. यात्री ग्राउंड स्टाफ से खाना खाने को कह रहे हैं. एंप्लॉयी पहले तो मना करता है. इस पर यात्री कहता है- ‘तू क्यों नहीं खाएगा? हम कुत्ते हैं? ये खाना तू खाएगा. खा, यहीं सबके सामने खा.’ इसके बाद एंप्लॉयी चम्मच से खाना खाते हुए देखा जा सकता है. कोई दही के लिए शिकायत कर रहा है, तो कोई चावल की क्वॉलिटी को लेकर चिल्ला रहा है.

कुछ चम्मच खाने के बाद एंप्लॉयी कहता है कि खाना ओके है सर. इस पर एक यात्री कहता है कि अगर खाना इतना अच्छा होता तो दो चम्मच में तेरा मुंह तीन के नोट जैसा नहीं होता. जानवरों का खाना बांटकर पब्लिक को चुप करेगा क्या.

कंपनी ने खराब खाने के आरोप से इंकार किया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए बयान में स्पाइसेजट के प्रवक्ता ने इन दावों को खारिज कर दिया. कंपनी ने कहा कि वीडियो में किए जा रहे दावे को हम पूरी तरह खारिज करते हैं. यात्रियों को बिल्कुल ताजा और अच्छी क्वॉलिटी का खाना परोसा गया था. खाना हमारे ऑथोराइज्ड वेंडर से खरीदा गया था. स्पाइसजेट के अलावा अन्य एयरलाइन भी इसी कंपनी से खाना खरीदती हैं. इधर इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स दो धड़े में बंटे हुए हैं. कुछ लोग एयरलाइन की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ लोग यात्री के बर्ताव पर सवाल उठा रहे हैं.

कुछ ने लिखा स्पाइजेट तो एयर इंडिया से भी खराब है. एयरलाइन्स सिर्फ पैसे बना रही हैं. यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा. लेकिन इस वीडियो में लोगों ने एयरलाइन से ज्यादा यात्रियों के बर्ताव की आलोचना की है.

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘विमान में देरी के लिए स्टाफ जिम्मेदार नहीं है. कृपया उनके साथ इज्जत से पेश आएं.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इस स्टाफ को सलाम. वह काफी विनम्र था.’ एक और यूजर ने सवाल किया- ‘भीड़ का ये किस किस्म का बर्ताव है. आप कहना चाह रहे हैं कि एयरलाइन के एक स्टाफ इस तरह घेरना सही बर्ताव है?’ इस वीडियो पर अभी तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैश से 8 घंटे पहले किसने अखबार में ये तस्वीर छाप दी थी, जो अब वायरल है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement