The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • South African Woman kelly smith Gets Life Sentence for Selling 6 Year Old Daughter joshlin smith

नशे की आदी मां ने पैसों के लिए बेटी को ही बेच दिया, अब उम्रकैद की सजा मिली है

बच्ची अपने घर से फ़रवरी, 2024 में ग़ायब हो गई थी. इसके बाद उसकी खोज शुरू हुई. पुलिस अधिकारियों ने पूरा शहर तलाशा मारा, लेकिन बच्ची अब तक नहीं मिली है. मामला South Africa का है.

Advertisement
South African Mother Given Life Sentence
बच्ची जोशलिन स्मिथ अब भी लापता है. (फ़ोटो- AFP)
pic
हरीश
2 जून 2025 (Published: 09:43 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक मां को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है. कोर्ट ने पाया है कि उसने अपनी छह साल की बेटी को 1,100 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) में बेच दिया था. ताकि एक डॉक्टर उसके स्किन और आंखें निकालकर उनका इस्तेमाल कर सके. बेटी अब भी लापता है. पुलिस उसकी खोज में जुटी है.

मामला दक्षिण अफ़्रीका का है. मां 35 साल की केली स्मिथ है. जबकि बेटी का नाम जोशलिन स्मिथ है. मई, 2025 में केली स्मिथ को अपनी बेटी जोशलिन स्मिथ की किडनैपिंग और तस्करी करने का दोषी पाया गया. केली स्मिथ के प्रेमी जैक्वेन एपोलिस और उसके दोस्त स्टीवेना वैन राइन भी दोषी पाए गए हैं. उन्हें भी ताउम्र जेल भेज दिया गया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, सुनवाई के दौरान जस्टिस नाथन इरास्मस ने कहा,

दोषियों के चेहरे में अब भी कोई पश्चाताप भाव नहीं दिख रहा है. सज़ा सुनाए जाने से पहले तक भी केली स्मिथ झूठ बोल रही थी. मैं दोषियों के नाम बाल संरक्षण रजिस्टर में दर्ज करने का भी आदेश दे रहा हूं.

ये भी पढ़ें- पति ने खर्चा नहीं दिया तो घर का तेल मायके जाकर बेचा

मामला क्या है?

केली स्मिथ के तीन बच्चे हैं. जिसमें जोशलिन स्मिथ सबसे बड़ी है. कोर्ट में पेश किए गए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक़, जोशलिन स्मिथ केप टाउन के पास सालदान्हा बे इलाक़े में मौजूद अपने घर से फ़रवरी, 2024 में ग़ायब हो गई थी. इसके बाद उसकी खोज शुरू हुई.

पुलिस ने पूरे शहरभर की तलाशी ले ली है. लेकिन बच्ची अभी तक नहीं मिली है. बच्ची की तस्वीर पूरे शहर में और फिर राष्ट्रीय समाचार आउटलेट्स पर छप चुकी है. लापता होने के दो हफ़्ते बाद पुलिस ने उसकी मां और अन्य दो को गिरफ़्तार किया.

फिर लंबे समय तक केस चला. इस दौरान सरकारी वकीलों का कहना था कि मां केली स्मिथ नशे की आदी थी. इसी के चलते उसने अपनी बच्ची जोशलिन स्मिथ को बेच दिया. ‘द गार्जियन’ की ख़बर के मुताबिक़, मुकदमे के दौरान एक गवाह ने कहा कि केली स्मिथ ने उसे बताया था कि उसने अपनी बेटी को एक डॉक्टर को बेच दिया है. एक अन्य गवाह ने कहा कि केली स्मिथ ने उसे 2023 में बताया था कि वो अपनी बेटी को बेचने की योजना बना रही है.

वीडियो: चर्चा में काजोल की फिल्म 'मां' के ट्रेलर की एंड क्रेडिट प्लेट, ये वजह सामने आई

Advertisement