The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Sonia Gandhi targets BJP for trying to defame jawaharlal-nehru congress

'नेहरू की विरासत को मिटाना ही मकसद बना लिया... ', सोनिया गांधी का BJP पर तीखा हमला

Congress की पूर्व अध्यक्ष Sonia Gandhi ने कहा कि Jawaharlal Nehru के काम की आलोचना ठीक है, लेकिन उनके लिखे और कहे गए शब्दों को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर पेश करना गलत है. इन आरोपों पर BJP का जवाब भी आया है.

Advertisement
Sonia Gandhi targets BJP for trying to defame jawaharlal-nehru congress
सोनिया गांधी ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू को बदनाम करना बीजेपी का मकसद बन चुका है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
6 दिसंबर 2025 (Updated: 6 दिसंबर 2025, 12:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने आरोप लगाया है कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) को बदनाम करना बीजेपी का मकसद बन चुका है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी देश के इतिहास से पहले प्रधानमंत्री की विरासत को मिटाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने इन आरोपों का कड़ा जवाब देते हुए कहा कि पार्टी केवल जवाहरलाल नेहरू की 'गलतियों' को सामने लाती है, अपमान नहीं करती.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जवाहर भवन में नेहरू सेंटर इंडिया के शुभारंभ कार्यक्रम में बोलते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू के काम की आलोचना ठीक है, लेकिन उनके लिखे और कहे गए शब्दों को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश करना मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा,

जवाहरलाल नेहरू को कमतर दिखाने का मकसद सिर्फ उनके कद को छोटा दिखाना नहीं है, बल्कि आज़ादी की लड़ाई और आज़ादी के बाद मुश्किल समय में देश चलाने में उनके बड़े योगदान को भी कम करने की कोशिश करना है. इतिहास को बदलने की ऐसी कोशिश ‘बिल्कुल गलत’ है. 

सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि यह काम वही लोग कर रहे हैं जिनकी विचारधारा का न तो स्वतंत्रता आंदोलन में कोई रोल था और न ही संविधान बनाने में. आगे कहा कि इसी विचारधारा ने वह माहौल बनाया था जिसमें महात्मा गांधी की हत्या हुई. हालांकि, अपने भाषण में, सोनिया गांधी ने बीजेपी या आरएसएस का नाम नहीं लिया. 

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान उस विवाद के कुछ दिनों बाद आया है, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया था कि नेहरू बाबरी मस्जिद के निर्माण में सरकारी पैसा लगाना चाहते थे, लेकिन पटेल ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. कांग्रेस ने इस बयान को झूठ बताया और आरोप लगाया कि राजनाथ सिंह लोगों को बांटने वाली राजनीति कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नेहरू सरकारी पैसे से बाबरी मस्जिद बनाना चाहते थे? राजनाथ सिंह के दावे में दम कितना है?

बीजेपी ने दिया जवाब

सोनिया के आरोपों पर बीजेपी ने जवाब दिया है. पार्टी ने कहा है कि अगर सोनिया गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति इतना ही सम्मान है, तो उनके परिवार को ‘नेहरू’ सरनेम भी इस्तेमाल करना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने NDTV से बात करते हुए कहा, 

वे हर बार बेवजह आरोप लगाती हैं. जवाहरलाल नेहरू का सम्मान अगर सच में होता, तो परिवार ने नेहरू उपनाम अपनाया होता. असल में कांग्रेस ने ही नेहरू के योगदान को कम करके दिखाया है, भाजपा ने नहीं.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू की गलतियों को छिपाने की कोशिश की. चाहे घोटाले हों या 1962 का चीन युद्ध. वडक्कन ने कहा कि इंसान गलतियां करता है और जब सच सामने आता है तो यह सरकार की वजह से नहीं, बल्कि इतिहास की हकीकत होती है.

वीडियो: दुनियादारी: नेहरू को कोट किया, ट्रंप को दिया चैलेंज; पता है पीएम मोदी पर क्या बोल चुके हैं जोहरान ममदानी?

Advertisement

Advertisement

()