The Lallantop
Advertisement

खौलती कड़ाही में गिरने से 18 महीने की बच्ची की मौत, दो साल पहले बहन की भी गई थी जान

Uttar Pradesh: पिता ने बताया कि उसकी पत्नी गोलगप्पे बनाने के लिए छोले उबाल रही थी. वह दूसरे कमरे में चली गई थी, तभी उनकी बेटी प्रिया खेलते-खेलते बड़े बर्तन में गिर गई. उसकी चीख सुनकर मां दौड़ी और उसे कड़ाही से निकाला. फिर क्या हुआ?

Advertisement
Sonbhadra girl dies after falling in a boiling kadhai in uttar pradesh
शनिवार, 28 जून को बच्ची की मौत हो गई (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
30 जून 2025 (Published: 07:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक 18 महीने की बच्ची की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची खेलते वक्त खौलती कड़ाही में गिर गई, जिसमें छोले बन रहे थे. मां ने जब बच्ची की चीख-पुकार सुनी तो उसे कड़ाही से निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गई. शनिवार, 28 जून को उसकी मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला सोनभद्र जिले के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र का है. शैलेंद्र नाम के शख्स की चाट की दुकान है. शैलेंद्र ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि शुक्रवार, 27 जून को उनकी पत्नी गोलगप्पे बनाने के लिए छोले उबाल रही थी. वह दूसरे कमरे में चली गई थी, तभी उनकी बेटी प्रिया खेलते-खेलते बड़े बर्तन में गिर गई. उसकी चीख सुनकर मां दौड़ी और उसे बचाने के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई. उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई.

दुद्धी क्षेत्राधिकारी (CO) राजेश कुमार राय ने रविवार, 29 जून को बताया कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया. जब पुलिस घर पहुंची तो पता चला कि यह दुर्घटनावश हुई मौत थी.

पहले भी हुआ था हादसा

रिपोर्ट के मुताबिक, दो साल पहले इसी तरह के घटनाक्रम में शैलेंद्र की बड़ी बेटी की भी मौत हो गई थी. शैलेंद्र ने बताया कि घर में खाना बन रहा था, तभी प्रिया की बड़ी बहन अचानक एक बर्तन में गिर गई, जिसमें खाना पक रहा था. इसके अगले दिन उसकी मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: 9 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या, सूटकेस में खून से लथपथ मिली बच्ची

साल की शुरूआत में इसी तरह के हादसे में एक दो साल के मासूम की जान चली गई थी. मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जनवरी को 2 साल का अक्षत अपने परिवार के साथ चाचा के सगाई कार्यक्रम में आया था. यहां वह कड़ाही में खौलते हुए तेल में गिर गया. परिजन कड़ाही से निकालकर तुरंत अक्षत को अस्पताल ले गए, जहां उसका एक दिन तक इलाज चला, लेकिन करीब 50% तक झुलस चुके अक्षत को बचाया नहीं जा सका.

वीडियो: घर से सामान पहुंचाने निकली बच्ची, कुछ घंटों बाद सूटकेस में मिली

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement