पाकिस्तान क्यों गए थे सोनम वांगचुक, पत्नी ने ‘सबूत’ देकर बताया सच
Sonam Wangchuk की पत्नी Gitanjali Angmo ने बताया वह और उनके पति Pakistan क्यों और किसलिए गए थे. उन्होंने पाकिस्तान दौरे से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें सोनम वांगचुक PM Narendra Modi पर अहम टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं.

सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) की पत्नी गीतांजलि अंगमो (Gitanjali Angmo) ने उनके पति पर Pakistan के साथ ‘लिंक्स’ के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने दावा किया कि उनके पति सोनम क्लाइमेट चेंज से जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लेने पाकिस्तान गए थे. लेकिन वहां जाकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ की थी. बता दें कि 27 सितंबर को Ladakh के DGP ने वांगुचक के पाकिस्तान से ‘लिंक्स’ होने का आरोप लगाया था.
हिंदुस्तान टाइम्स ने एक न्यूज एजेंसी के हवाले से वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो का पक्ष छापा है. हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव लर्निंग (HIAL) की को-फाउंडर गीतांजलि अंगमो ने बताया कि फरवरी में ‘Breath Pakistan’ सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसे UN पाकिस्तान चैप्टर और डॉन मीडिया की ओर से आयोजित किया गया था. इसमें कई देशों के लोग शामिल हुए थे.
उन्होंने साफ किया कि वांगचुक की सभी विदेश यात्राएं प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों के बुलावे पर हुई थीं. उनकी पाकिस्तान यात्रा पूरी तरह से प्रोशनल और क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर थी. इसमें उन्होंने और उनके पति ने भाग लिया था. वह वहां क्लाइटमेट चेंज में महिलाओं की भूमिका पर एक रिसर्च पेपर पेश करने गई थीं. उन्होंने दावा किया कि इस कॉन्फ्रेंस में सोनम ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से क्लाइमेट चेंज को लेकर उठाए गए कदमों की तारीफ की थी.
गीतांजलि ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
“सोनम वांगचुक के बारे में पाकिस्तान का बयान झूठा और अपमानजनक है. हमें संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था, जहां उन्होंने साधारण जीवर जैसी पहल के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की थी.”
वीडियो Dawn News की एक वीडियो क्लिप है. इसमें कथित तौर पर सोनम वांगुचक कहते हैं,
प्रशासन को बताया जिम्मेदार“क्लाइमेट चेंज को लेकर नेतृत्व (सरकारों) को भी जिम्मेदारी लेनी होगी. विश्व के कई नेता जलवायु परिवर्तन को नकार रहे हैं. लेकिन मुझे भी खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल कई पहल की हैं बल्कि पर्यावरण के लिए मिशन लाइफस्टाइल नाम का एक विशेष अभियान भी शुरू किया है ताकि लोगों को सरल जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा सके.”
गीतांजलि अंगमो ने हिंसक विरोध-प्रदर्शन के लिए सुरक्षाबलों को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि सोनम वांगचुक वर्षों से सर्वाधिक गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन 24 सितंबर को CRPF के एक्शन की वजह से हालात बिगड़ गए. कई लोगों की मौतें हुईं. अंगमो ने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति को एंटी-नेशनल कैसे बता सकते हैं जो भारतीय सेना के लिए शेल्टर बनाने और चीनी सामानों का बहिष्कार करने की बात कर रहा है.
वीडियो: सोनम वांगचुक के NGO को नहीं मिलेगा विदेशी चंदा, सरकार ने लगाई रोक