The Lallantop
Advertisement

सोनम वांगचुक गिरफ्तार, सरकार ने NSA लगा दिया

सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. वांगचुक की गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही उनके NGO का FCRA सर्टिफिकेट रद्द किया गया था.

Advertisement
Sonam Wangchuk
सोनम वांगचुक गिरफ्तार हुए. (India Today)
pic
सौरभ
26 सितंबर 2025 (Updated: 26 सितंबर 2025, 04:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है. सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही उनके NGO का FCRA सर्टिफिकेट रद्द किया गया था. अब उनकी गिरफ्तारी की खबर आई है. आजतक से जुड़े फरीद की रिपोर्ट के मुताबिक वांगचुक को जेल में रखा जाएगा या किसी अन्य जगह पर उन्हें शिफ्ट किया जाएगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है. 

बीते दिनों लद्दाख हिंसा की चपेट में आया. 24 सितंबर को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने लेह में BJP कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया था. हिंसा होने से पहले सोनम वांगचुक बीते दो हफ्तों से अनशन पर बैठे थे. 24 सितंबर के घटनाक्रम के बाद उन्होंने अपना अनशन समाप्त कर दिया.

इस प्रदर्शन के पीछे दो प्रमुख मांगें हैं. वांगचुक के नेतृत्व में ‘लेह एपेक्स बॉडी’ लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है. साथ ही उनकी मांग है कि इसे संविधान की छठवीं अनुसूची में भी शामिल किया जाए. इन्हीं वजहों से सोनम वांगचुक पर लोगों को भड़काने का आरोप लगे. हिंसा के बाद वांगचुक लगातार निशाने पर रहे. पिछले कुछ समय से ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है. 

वांगचुक इससे पहले भी लद्दाख के पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग उठाते रहे हैं. लद्दाख से लेकर दिल्ली तक उन्होंने लोगों के साथ प्रदर्शन किया और अपनी मांग उठाई है. लेकिन इस बार 24 सितंबर को प्रदर्शन ने हिंसक मोड़ ले लिया. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें लद्दाख के आम नागरिकों ने जान गंवाई.

वीडियो: सोनम वांगचुक के NGO को नहीं मिलेगा विदेशी चंदा, सरकार ने लगाई रोक

Advertisement

Advertisement

()