The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Sonam brother Govind blames her for murder his husband raja raghuvanshi

'राजा रघुवंशी को सौ पर्सेंट मेरी बहन ने मारा', सोनम के भाई ने राज कुशवाहा से रिश्ते पर भी बड़ा दावा किया

सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि उन्हे यकीन है कि राजा रघुवंशी की हत्या उनकी बहन ने ही की है. उन्होंने कहा कि सोनम से उन्होंने रिश्ता तोड़ लिया है और राजा के परिवार से माफी मांगी है.

Advertisement
Sonam brother govind met raja raghuvanshi mother
सोनम के भाई ने राजा रघुवंशी की मां से की मुलाकात (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
11 जून 2025 (Published: 07:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने बुधवार, 11 जून को कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि उनकी बहन ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की है. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि अब तक जितने सबूत मिले हैं, उससे ‘100 प्रतिशत’ ये बात साबित होती है कि सोनम ने ही राजा की हत्या की है. 

बुधवार गोविंद ने राजा रघुवंशी की मां से मुलाकात की. इसका एक वीडियो भी सामने आया जिसमें गोविंद राजा की मां से गले लगकर रो रहे हैं. 

इंडिया टुडे से जुड़े रवीशपाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए गोविंद ने कहा कि अब तक जितने सबूत सामने आए हैं, सब में सोनम के इस हत्याकांड में शामिल होने की ओर इशारा करते हैं. आरोपी महिला के भाई ने कहा,

मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि ये हत्या उसने की है. राजा के परिवार ने एक बेटा खोया है. हमने जो लड़की दी थी, उसकी जगह पर मैं इस परिवार का हिस्सा हूं. सोनम से हमने रिश्ता तोड़ लिया है. मैं राजा के परिवार से माफी मांगता हूं.

गोविंद ने आगे कहा कि सोनम ने न तो मां को और न ही परिवार के किसी सदस्य को राज कुशवाहा से संबंधों के बारे में बताया था. उन्होंने कहा,

अगर हमें राज कुशवाहा से उसके संबंधों के बारे में पता होता तो हम ये सब कभी न होने देते. 

गोविंद ने आगे बताया,

आरोपी राज कुशवाहा हमेशा सोनम को ‘दीदी-दीदी’ बोलता था. राज के घर वाले भी ये बात कह रहे हैं. सोनम उसे तीन साल से राखी बांधती थी. मेरे खुद के घर में हम दोनों ने साथ बैठकर राखी बंधवाई है.

गोविंद ने कहा कि राजा उन्हें बहुत प्रिय थे, जिसने भी उनकी हत्या की है, उसे सजा मिलनी चाहिए, फांसी होनी चाहिए.

बता दें कि राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम से शादी हुई थी. हनीमून के दौरान दोनों 23 मई को शिलॉन्ग से लापता हो गए थे. इसके 10 दिन बाद राजा का शव एक खाई में मिला. वहीं सोनम ने 8 मई को गाजीपुर के एक पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया. उसके साथ तीन लोगों विशाल सिंह, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी पर राजा की हत्या का आरोप लगा है, जिन्हें कथित तौर पर राज कुशवाहा ने हायर किया था. पुलिस के हवाले से कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हत्या के समय सोनम मौके पर मौजूद थी और पति को मरते देख रही थी.

वीडियो: राजा के भाई ने मेघालय सरकार से मागी मांफी, कहा- सोनम ने सात परिवार बर्बाद कर दिये

Advertisement