The Lallantop
Advertisement

चांदी के दो कड़ों के लिए बेटे ने मां का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया, चिता पर ही लेट गया

अंतिम विदाई के लिए शव को श्मशान ले जाया गया. चिता तैयार की गई. लकड़ियां लगाई गईं. लेकिन तभी महिला के दोनों बेटों में मां के कड़ों को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा तो एक बेटा मां की चिता पर ही लेट गया और हंगामा करने लगा.

Advertisement
son stops mothers funeral over silver bangles drama in jaipur
जयपुर में दो भाइयों में मां के चांदी के कड़े को लेकर विवाद हो गया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
16 मई 2025 (Published: 05:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान में एक शख्स ने कथित तौर पर चांदी के कड़ों के लिए अपनी मां का अंतिम संस्कार रोक दिया. घटना जयपुर की है जहां 80 साल की महिला की मौत हो गई. अंतिम विदाई के लिए शव को श्मशान ले जाया गया. चिता तैयार की गई. लकड़ियां लगाई गईं. लेकिन तभी महिला के दोनों बेटों में मां के कड़ों को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा तो एक बेटा मां की चिता पर ही लेट गया और हंगामा करने लगा. उसके इस कारनामे के चलते मां का अंतिम संस्कार रोकना पड़ा. अब घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इंडिया टुडे से जुड़े विशाल शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला जयपुर के विराटनगर का है. बीती 3 मई को 80 साल की छीतर रेगर की मृत्यु हो गई. छीतर के दो बेटे हैं. वे और बाकी रिश्तेदार अंतिम संस्कार के लिए शव को पास के श्मशान घाट ले गए. सारी तैयारियां हो गई थीं. चिता पर रखने से पहले मृत महिला के परिवार के बुजुर्गों ने उसकी चांदी की चूड़ियां और अन्य गहने उसके बड़े बेटे गिरधारी लाल को दे दिए, क्योंकि उन्होंने ही मां के जीवित रहते हुए उनकी देखभाल की थी.

लेकिन यह देखकर छोटे बेटे ओमप्रकाश को गुस्सा आ गया और जाकर चिता पर लेट गया. इस दौरान वह कहने लगा, "पहले मां की चांदी की कड़ियां दो. ऐसा नहीं करोगे तो यहां से उठूंगा नहीं. खुद भी जल मरूंगा."

श्मशान घाट में बेटे की इस हरकत को देख रिश्तेदारों और परिवार के लोगों ने उसे खूब समझाया कि मां का अंतिम संस्कार होने दो, लेकिन बेटे ने किसी की एक बात न सुनी. इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे जबरदस्ती चिता से उठाया. लेकिन वह फिर चिता पर बैठ गया. आखिर में थक-हारकर उसके बड़े भाई को चांदी के कड़े ओमप्रकाश को देने पड़े. तब जाकर वह चिता से नीचे उतरा. करीब दो घंटे बाद महिला का अंतिम संस्कार हो सका.

रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि ओमप्रकाश और उसके भाई के बीच पिछले कुछ सालों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. इसी के चलते ओमप्रकाश गांव के बाहर अलग घर में रहता है. वो खुद को परिवार से अलग मानता है.

वीडियो: AIMPLB की मांग पर बिजली कर्मी ने लाइट काट दी...अब हुआ बर्ख़ास्त

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement