The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • son celebrates mothers birthday on flight video viral

40 हजार फीट की ऊंचाई पर था विमान, बीच फ्लाइट बेटे ने मां को ऐसा सरप्राइज दिया, वीडियो वायरल हो गया

पूरा वाकया हुआ एक फ्लाइट के अंदर. वीडियो फिटनेस इन्फ्लुएंसर अभिनव गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मां और पिता अपनी सीट पर बैठे होते हैं. और बेटा ठीक उनके बगल में चुपचाप बैठा रहता है. किसी को अंदाजा नहीं होता कि कुछ ही पलों में माहौल भावुक और खास बन जाएगा.

Advertisement
son celebrates mothers birthday on flight video viral
वीडियो में बेटा 40 हजार फीट की ऊंचाई पर अपनी मां का बर्थडे मनाता है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
29 मई 2025 (Published: 11:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्यार जताने के लिए न ताजमहल चाहिए न आइफल टावर. और न ही कोई बड़ा इवेंट मैनेजर. कभी-कभी बस एक टिकट और दिल में ढेर सारा प्यार काफी होता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. एक बेटे ने अपनी मां का बर्थडे मनाया, वो भी 40 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए विमान में. न हॉल था, न कोई शोर-शराबा. लेकिन जो खुशी मम्मी जी के चेहरे पर दिखी वो किसी महलनुमा जश्न से कम नहीं थी.

पूरा वाकया हुआ एक फ्लाइट के अंदर. वीडियो फिटनेस इन्फ्लुएंसर अभिनव गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मां और पिता अपनी सीट पर बैठे होते हैं. और बेटा ठीक उनके बगल में चुपचाप बैठा रहता है. किसी को अंदाजा नहीं होता कि कुछ ही पलों में माहौल भावुक और खास बन जाएगा.

तभी वह बेटा अपने हाथ में एक पेस्ट्री का छोटा-सा टुकड़ा लेकर अपनी मां को देता है. इस दौरान मां लकड़ी के चाकू से केक काटती हैं. उसके बाद वह अपने बेटे और पति को केक खिलाती हैं. उनके पिता भी इस खास पल का हिस्सा बनते हैं. वीडियो के अंत में अभिनव अपनी मां को प्यार से चूमते हैं. इसके बाद ये वीडियो खत्म हो जाता है. 

अब मां के चेहरे की खुशी देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अनिल कुमार ने नाम के यूजर ने लिखा, “दुनिया में सबसे अच्छी चीज है एक मां को मुस्कुराते हुए देखना.”

बर्थडे
अनिल

सुमन दास नाम के यूजर ने दिखावा करने की बात कहते हुए लिखा, “समझ में नहीं आता हर जगह अच्छा बच्चा, अच्छा बच्चा… लोगों को दिखाना. इतना क्यों बनना होता है. बिना कैमरे के कुछ नहीं करते क्या?”

सुमन
सुमन

मां-बेटे का यह वीडियो छह महीने पुराना है. लेकिन सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. आपको क्या लगता है, बेटे ने सच में अपनी मां को सरप्राइज करने के लिए ऐसा किया, या ये सिर्फ कैमरे के लिए किया गया दिखावा था? हमें कॉमेंट करके बताएं. 

वीडियो: इंस्टाग्राम से बनाई 3 गर्लफ्रेंड, इम्प्रेस करने के लिए लूटा बैंक

Advertisement