The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • sitapur husband complain dm says my wife poses as nagin scares me at night

'पत्नी रात में नागिन बन कर डराती है', परेशान पति ने डीएम से लगाई गुहार

पहले तो अधिकारियों को ये समझ नहीं आया कि शिकायत करने वाला मेराज मानसिक रूप से ठीक है या नहीं. लेकिन उसके कई बार शिकायत करने पर अधिकारियों ने उसका आवेदन स्वीकार कर लिया.

Advertisement
sitapur husband complain dm says my wife poses as nagin scares me at night
शिकायत करने वाले मेराज ने पत्नी पर अजीबोगरीब आरोप लगाए हैं (PHOTO-India Today)
pic
मानस राज
7 अक्तूबर 2025 (Updated: 7 अक्तूबर 2025, 01:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश या किसी भी राज्य में जिले के अधिकारी एक दिन समाधान दिवस रखते हैं. इस उद्देश्य से कि जनता कि कुछ समस्याओं का समाधान वो अपने स्तर पर ही कर सकें. लेकिन उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर अधिकारी भी चकरा गए. यहां एक पति ने अपनी पत्नी पर ऐसा आरोप लगाया है जिससे पूरा प्रशासन सोचने पर मजबूर हो गया कि ये व्यक्ति शिकायत करने आया है, या किसी फिल्म की स्क्रिप्ट सुना रहा है. दरअसल शख्स ने अधिकारियों से कहा कि उसकी “पत्नी नागिन है. और रात में उसे नागिन बन कर डराती है. इसकी वजह से वो सो नहीं पा रहा है.” ये अजीबोगरीब शिकायत जब अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने प्रार्थना पत्र तो ले लिया. 

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला सीतापुर की महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव का है. यहां के रहने वाले मेराज की शादी राजपुर की रहने वाली निवासी नसीमुन के साथ हुई है. 4 अक्टूबर को मेराज समाधान दिवस के मौके पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डीएम) अभिषेक के पास एक प्रार्थना पत्र लेकर गया. इस पत्र में मेराज ने एक अजीबोगरीब शिकायत की. ये शिकायत न जमीन विवाद की थी, न किसी झगड़े की जैसा आमतौर पर समाधान दिवस पर होता है. मेराज ने डीएम साहब से कहा कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान है और वह रात में उसको नागिन बनकर डराती है. जिसकी वजह से वह सो नहीं पा रहा है. पहले तो अधिकारियों को ये समझ नहीं आया कि शिकायत करने वाला मेराज मानसिक रूप से ठीक है या नहीं. लेकिन उसके कई बार शिकायत करने पर अधिकारियों ने उसका आवेदन स्वीकर कर लिया. शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को मामला निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.

जान लेने वाली थी, आंख खुल गई

मेराज ने अपने शिकायती पत्र में कुछ ऐसी बातें कहीं हैं जिससे उसकी बात पर शक होता है. मेराज ने अपने पत्र में एक जगह लिखा है कि उसकी पत्नी ने उसे जान से मारने की कोशिश की है. लेकिन अचानक उसकी आंख खुल गई और वो सफल नहीं हो सकी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेराज का ये आरोप महज कल्पना भी हो सकती है. बहरहाल, अधिकारियों ने कोतवाली को इस मामले में जांच कर निस्तारण का आदेश दिया है.

वीडियो: सांप रेस्क्यू करने वाले को ही सांप ने काट लिया, ICU में भर्ती

Advertisement

Advertisement

()