The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Singer Zubin Garg funeral today his fans in large number are expected to gather

गुवाहाटी में आज होगा जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार, सुबह कराया गया दूसरा पोस्टमार्टम

मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा आज यानी मंगलवार को 9:30 बजे से शुरू होगी. इसमें हजारों की तादाद में उनके फैंस की जुटने की संभावना है. प्रशासन के लिए भीड़ मैनेज करना भी बड़ी चुनौती है. सीएम हिमंता ने कहा है कि जुबिन के करीबी लोगों को लाने ले जाने के लिए बस का इंतजाम भी किया गया है.

Advertisement
Singer Zubin Garg funeral today his fans in large number are expected to gather
जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी. (Photo: ITG/X)
pic
सचिन कुमार पांडे
23 सितंबर 2025 (Updated: 23 सितंबर 2025, 09:43 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिंगर जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार आज यानी मंगलवार को किया जाएगा. सुबह उनके शव का दूसरा पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके पार्थिव शरीर को गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में वापस लाया जाएगा.

इसके बाद लगभग 9:30-10 बजे से उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने बताया कि जुबीन का पार्थिव शरीर एम्बुलेंस में जाएगा और उनके परिवार ने 85 लोगों की सूची उपलब्ध कराई है, जिनमें आर्टिस्ट कम्यूनिटी के सदस्य भी शामिल हैं.

4-5 बसें चलवाएगा प्रशासन

सीएम के अनुसार राज्य सरकार उनके आने-जाने के लिए 4-5 बसों का प्रबंध करेगी. उन्हें हवाई अड्डे से उनके घर तक पहुंचाया जाएगा, जहां लोग बिना किसी रोक-टोक के दिवंगत आत्मा को अंतिम श्रद्धांजलि दे सकेंगे.

कराया गया दूसरा पोस्टमार्टम

इससे पहले सोमवार रात को सीएम हिमंता ने घोषणा की थी कि जुबीन गर्ग का दूसरा पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनकी मौत को लेकर उठ रही शंकाओं को देखते हुए यह फैसला किया गया है. सीएम की घोषणा के बाद दूसरा पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह 7:30 बजे के करीब कराया गया. हिमंता सरमा सोमवार देर रात जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे थे. उन्होंने एक्स पर लिखा,

प्रिय जुबीन की अंतिम यात्रा शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. कुछ देर पहले, मैं सरुसजाई स्टेडियम में उनके शुभचिंतकों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने गया था. पिछले दो दिन उनके लोगों पर अटूट प्रेम के प्रतीक हैं. अब कोई दूसरा जुबीन नहीं होगा.

भीड़ मैनेज करना चुनौती

इधर, जुबीन की अंतिम यात्रा में उनके फैन्स भी बड़ी तादाद में शामिल होंगे. इससे भीड़ मैनेज करना प्रशासन के लिए भी चुनौती भरा काम है. इस पर बोलते हुए सीएम सरमा ने कहा,

यह चिंता का विषय है, लेकिन चूंकि यह जुबीन का मामला है, इसलिए मैं ज़्यादा कुछ नहीं कर सकता. जुबीन का पार्थिव शरीर हमारे सामने है. इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन हम किसी तरह इसे संभाल लेंगे. अगर लोग व्यवस्थित प्रबंधन की उम्मीद कर रहे हैं तो मुझे नहीं पता कि हम कितना हासिल कर पाएंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब कुछ सुचारू रूप से चलेगा.

यह भी पढ़ें- जुबीन गर्ग का दूसरा पोस्टमार्टम होगा, CM हिमंता बोले- ‘कुछ लोगों की ये मांग है, यही लोकतंत्र है’

उन्होंने कहा कि जुबीन की समाधि हमेशा वहीं रहेगी और कोई भी कभी भी जा सकता है. पूरा अंतिम संस्कार डीआईपीआर (DIPR – Department of Information & Public Relations) के ज़रिए होगा, लेकिन राज्य सरकार को अंतिम संस्कार स्थल से ही भारी स्थानीय भीड़ जुटने की उम्मीद है.

वीडियो: 'या अली' फेम सिंगर जुबिन गर्ग की स्विमिंग करते हुए मौत हुई

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()