The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • singer b praak gets death threat call from gangster lawrence bishnoi gang mohali punjab

'10 करोड़ दो, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे,' सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी

B Praak को कथित धमकी Lawrence Bishnoi Gang से जुड़ी हाल की हिंसक घटनाओं की एक सीरीज के बीच आई है. धमकी मिलने के बाद बी प्राक के दोस्त दिलनूर ने 6 जनवरी को मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को लिखित शिकायत दी.

Advertisement
b praak, b praak songs, b praak threat, lawrence bishnoi, singer b praak gets death threat from gangster lawrence bishnoi gang
बी प्राक (दाएं) को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई (बाएं) की गैंग से धमकी मिली. (The Lallantop/AajTak)
pic
हिमांशु मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
17 जनवरी 2026 (Updated: 17 जनवरी 2026, 04:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर बी प्राक (B Praak) को कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से धमकी मिली है. आरोप है कि एक फोन कॉल के जरिए 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. पंजाब पुलिस ने मोहाली में इस कथित धमकी की जांच शुरू कर दी है.

साथी सिंगर को कॉल

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक धमकी भरी कॉल बी प्राक को नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर दिलनूर को आई थी. दिलनूर म्यूजिक इंडस्ट्री में बी प्राक के साथ काम करते हैं. शिकायत के मुताबिक दिलनूर को सबसे पहले 5 जनवरी को दो कॉल्स आई थीं.

लेकिन दिलनूर ने दोनों कॉल रिसीव नहीं कीं. अगले दिन, 6 जनवरी को दिलनूर को फिर से एक विदेशी नंबर से कॉल आई. दिलनूर ने कॉल उठाया तो दूसरी ओर से कुछ संदिग्ध आवाज आई और कॉल कट गई.

इसके कुछ ही देर बाद दिलनूर को एक वॉइस मैसेज आया. ये एक ऑडियो मैसेज था. इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉल करने वाले ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया और बी प्राक से 10 करोड़ रुपये की मांग की. आरजू बिश्नोई को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जाता है, जो विदेश में छिपा है. कॉलर ने मैसेज में कहा, 

हेलो, मैं आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं. बी प्राक को मैसेज कर देना कि 10 करोड़ रुपये चाहिए. तुम्हारे पास एक हफ्ते का टाइम है. जिस भी देश जाना चाहो, चले जाओ, लेकिन अगर हमें उसके आसपास उसका कोई भी साथी मिला, तो हम उसे नुकसान पहुंचाएंगे. इसे फेक कॉल मत समझना. अगर वो मानेगा तो ठीक, नहीं तो उसे बोल देना कि उसे मिट्टी में मिला देंगे.

धमकी मिलने के बाद, दिलनूर ने 6 जनवरी को मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को लिखित शिकायत दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट कहती है कि बी प्राक को कथित धमकी लॉरेंस गैंग से जुड़ी हाल की हिंसक घटनाओं की एक सीरीज के बीच आई है.

साल 2026 की शुरुआत में ही शाम 6 बजे के आसपास दिल्ली के रोहिणी में एक बिजनेसमैन के घर के बाहर लगभग 25 राउंड फायरिंग हुई थी. बाद में इसी तरह के हमलों में पश्चिम विहार में एक जिम और पूर्वी दिल्ली में एक बिजनेसमैन को निशाना बनाया गया, जिसमें पहले फोन पर धमकियां दी गईं और फिर फायरिंग की गई. 

वीडियो: बी प्राक को किस चीज से बहुत डर लगता है?

Advertisement

Advertisement

()