The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • silverware steward arrested alleged stealing from french president house

फ्रांस के राष्ट्रपति भवन में लाखों की चोरी, चोर ने प्लेट और चम्मच तक चुरा लिया

फ्रांस में राष्ट्रपति निवास एलिसी पैलेस (Elysee palace) के तीन कर्मचारियों (silverware steward) पर लाखों के चोरी का आरोप है. चांदी के बर्तन इकठ्ठा करने का था अनोखा शौक़.

Advertisement
elysee palace stealing france
फ्रांस के राष्ट्रपति आवास में लाखों की चोरी हुई, तीन आरोपी गिरफ्तार. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
शुभम कुमार
22 दिसंबर 2025 (Updated: 22 दिसंबर 2025, 10:19 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फ्रांस में कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकार आप अपना माथा पकड़ लेंगे. राष्ट्रपति भवन से दिन दहाड़े लाखों की चोरी हो गई. सही पढ़ा है आपने. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉं (Emmanuel Macron) के आधिकारिक आवास ‘एलीज़ी पैलेस’ (Elysee Palace) से पिछले सप्ताह एक चोरी की घटना सामने आई है. चोरी का सामान है चांदी के बर्तन (steward stealing silverware) जिनकी कीमत 42 लाख रुपये है. 16 दिसंबर को, चोरी के इल्ज़ाम में पैलेस के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. 

पूरा मामला क्या है?

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, एलीज़ी पैलेस के मुख्य प्रबंधक ने चोरी हुए सामानों के लापता होने की सूचना दी. अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 लाख से 42 लाख रुपये के बीच तक का नुकसान हुआ है. जांचकर्ताओं ने जब स्टाफ से पूछताछ की तो उन्हें एक प्रबंधक पर संदेह हुआ. इन्वेंटरी रिकॉर्ड चेक करने पर पता चला कि वो भविष्य में चोरी का प्लान बना रहा था. शुरूआती जांच में पता चला कि चोरी हुए सामान ऑनलाइन वेबसाइट पर नीलामी के लिए लगे हुए हैं. इसकी पुष्टि सेवरेस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने की जिसने ज्यादातर बर्तनों और टेबल सेट की आपूर्ति की थी. बाद में तार इस प्रबंधक से जाकर जुड़े जिसका नाम थॉमस है. 

जांच में पाया गया कि थॉमस ऑनलाइन बिक्री में विशेषज्ञता रखने वाली एक कंपनी के संपर्क में था. वो ऑनलाइन सेवरेस मैन्युफैक्चरिंग ऐशट्रे और एक 'फ्रेंच एयर फ़ोर्स' लिखा हुआ नंबरप्लेट बेचने की कोशिश में था जो आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं हैं. शक़ पुख्ता हुआ तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. थोमस के साथ दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन लोगों को चांदी के पुराने बर्तन इकठ्ठा करने का शौक़ है. 

जांच में क्या मिला?

थोमस के निजी लॉकर, उनकी गाड़ी और उनके घर से लगभग 100 वस्तुएं बरामद हुईं. बरामद वस्तुओं में तांबे के बर्तन, सेवरेस पोर्सिलेन, शैम्पेन के गिलास आदि शामिल हैं. 

तीनों आरोपियों पर राष्ट्रिय विरासत के हिस्से के रूप में सूचीबद्ध चल संपत्ति के संयुक्त चोरी के चार्जेज लगाए गए हैं. यह एक ऐसा अपराध है जिसके लिए 10 साल तक की कैद और 150,000 यूरो का जुर्माना हो सकता है. इसके अलावा इनपर चोरी के सामान को संभालने का आरोप भी है. 

गुरूवार 18 दिसंबर को इन्हें पहली बार कोर्ट में पेश किया गया. फिलहाल कोर्ट ने 26 फरवरी तक सुनवाई स्थगित कर दी है. आरोपियों को न्यायिक निगरानी में रखा गया है. साथ ही उन्हें एक दूसरे से संपर्क साधने के लिए प्रतिबंधित किया गया है और नीलामी स्थलों पर जाने से भी रोक लगाई गई है. 

 

वीडियो: तारीख: कहानी कॉनी फ्रांसिस की जिनके गाने Pretty little baby पर लोग रील पर रील बना रहे हैं

Advertisement

Advertisement

()