The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • shriram rajagopalan wins 27 million dollars in emirates draw

लॉटरी ने कर दिया मालामाल, चेन्नई के इस इंजीनियर को इतने पैसे मिले कि बैंक भी अमीर हो जाएगी!

चेन्नई के रहने वाले श्रीराम राजगोपालन उन्होंने सऊदी अरब के एमिरेट्स ड्रॉ मेगा 7 गेम में 27 मिलियन डॉलर जीते हैं.

Advertisement
shriram rajagopalan wins 27 million dollars in emirates draw
राजगोपालन उन्होंने सऊदी अरब के एमिरेट्स ड्रॉ मेगा 7 गेम में 229 करोड़ रुपये जीते हैं. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
23 मई 2025 (Published: 11:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुनिया में कब, कैसे और किसकी किस्मत बदल जाए, कोई नहीं जानता. कभी एड़ी-चोटी का जोर लगाकर भी जीत हासिल नहीं होती. तो कभी किसी एक झटके में जैकपॉट लग जाता है. ऐसा ही कुछ चेन्नई के रहने वाले श्रीराम राजगोपालन के साथ हुआ. उन्होंने सऊदी अरब के एमिरेट्स ड्रॉ मेगा 7 गेम में 27 मिलियन डॉलर जीते हैं. यानी 229 करोड़ रुपये से अधिक. यह रकम भारतीय नागरिकों द्वारा जीती गई सबसे बड़ी लॉटरी में से एक है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 60 साल के श्रीराम राजगोपालन चेन्नई के रहने वाले हैं. वह लंबे समय तक बतौर इंजीनियर काम कर चुके हैं. वह साल 2023 में सऊदी से रिटायर होकर भारत लौटे थे. रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय बाद उन्होंने एमिरेट्स लकी ड्रॉ में भाग लिया. और देखते ही देखते करोड़पति बन गए. श्रीराम ने 16 मार्च को ड्रॉ में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने बिना देखे लकी नंबर चुने. बाद में जब उन्होंने विजेता नंबर देखे तो विश्वास ही नहीं हुआ.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,

"मैंने वीडियो दोबारा देखा और उस लकी ड्रॉ नंबर के स्क्रीनशॉट भी लिए. यह पल 70 प्रतिशत खुशी और 30 प्रतिशत डर का था. यह एक बहुत बड़ी राशि है. लेकिन यह जीत सिर्फ मेरे लिए नहीं है. यह मेरे परिवार, मेरे बच्चों और उन सबके लिए उम्मीद है. हर पिता अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का सपना देखता है और अब इन पैसों से मैं ऐसा कर सकता हूं."

रिपोर्ट के मुताबिक श्रीराम का जन्म एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. साल 1998 में वह सऊदी अरब गए. वह वहां पर इंजीनियर के तौर पर काम करते थे. साल 2023 में वह रिटायर होकर भारत लौट आए थे. वह घर आकर सामान्य जीवन जीने लगे थे. फिर भाग्य ने एक असाधारण मोड़ ले लिया.

हालांकि, बातचीत में उन्होंने बताया कि अबतक इन पैसों के लिए कोई खास योजना नहीं बनाई है. उन्होंने कहा कि इस जीत का एक हिस्सा वह दान करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जब 

मैं कर्मचारी था. तो सीमित संसाधनों के बारे में सोचता था. अब इन पैसों से दान से लेकर भविष्य की योजना तक सोचने का मौका मिला है. इतने पैसों से वह परिवार की भालाई में खर्च करेंगे. 

बता दें कि एमिरेट्स ड्रॉ, जिसे टाइकेरोस संचालित करता है, यूएई में गेमिंग रेगुलेटर के नए नियमों के चलते साल 2023 के अंत में बंद हो चुका है. इसका लाइसेंस अब ‘द गेम एलएलसी’ को दे दिया गया है. जो इस ड्रॉ गेम को संचालित करती है.

 

वीडियो: जानिए क्या होते हैं लॉटरी के नियम-कानून और कौन सी हरकत आपको जेल पहुंचा सकती है?

Advertisement