The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Shashi Tharoor Surpriya Sule among 7 MPs to brief foreign nations on India-Pakistan conflict post Operation Sindoor

शशि थरूर, सुप्रिया सुले और..., दुनियाभर में पाकिस्तान की पोल खोलने केंद्र सरकार इन्हें भेज रही

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के बारे में जानकारी दी. बताया कि ये प्रतिनिधिमंडल जल्द ही भारत के प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेगा.

Advertisement
7 MPs to lead Indias diplomatic outreach
पीएम मोदी के साथ शशि थरूर(बाएं) और सुप्रिया सुले(दाएं) (फ़ोटो- PTI)
pic
हरीश
17 मई 2025 (Updated: 17 मई 2025, 02:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस से शशि थरूर, JDU से संजय कुमार झा, DMK से कनिमोझी, NCP से सुप्रिया सुले, शिवसेना से श्रीकांत एकनाथ शिंदे और BJP से रविशंकर प्रसाद और श्री बैजयंत पांडा. ये उन सात सांसदों की लिस्ट है, जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत के ज़ीरो टॉलेरेंस के मैसेज को दुनिया तक पहुंचाएंगे.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के बारे में जानकारी दी. बताया कि ये प्रतिनिधिमंडल जल्द ही भारत के प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेगा.

किरेन रिजिजू के मुताबिक़, इस मिशन का टारगेट सभी रूपों में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत की राष्ट्रीय सहमति और दृष्टिकोण को दर्शाना है. उन्होंने X पर एक पोस्ट के ज़रिए बताया,

सबसे महत्वपूर्ण समय में भारत एकजुट खड़ा है. राजनीति से ऊपर, मतभेदों से परे राष्ट्रीय एकता का एक शक्तिशाली प्रतिबिंब.

इधर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर पोस्ट करके इस बात की पुष्टि की कि पार्टी को राजनयिक टीमों के लिए चार सांसदों को नामित करने के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा कि 16 मई की सुबह मंत्री रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता दोनों से बात की.

इसके बाद कांग्रेस ने अपने चार सांसदों की लिस्ट भेजी. जिसमें पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री आनंद शर्मा, लोकसभा में उपनेता प्रतिपक्ष गौरव गोगोई, राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन और लोकसभा सांसद राजा बरार शामिल हैं. इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस की तरफ़ से शशि थरूर का नाम नहीं दिया गया था.

वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि इस मौक़े के लिए वो सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा,

भारत पांच देशों में हाल की घटनाओं पर अपना नजरिया पेश करेगा. इसके लिए भारत सरकार ने एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए मुझे बुलाया है. इससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जब राष्ट्रीय हित शामिल हो और मेरी सेवाओं की ज़रूरत हो, तो मैं पीछे नहीं रहूंगा. जय हिंद.

प्रतिनिधिमंडल क्या करेगा?

न्यूज़ एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से इस प्रतिनिधिमंडल के बारे में कुछ जानकारियां शेयर की हैं. बताया है कि क़रीब 40 सांसद सात ग्रुप बनाकर दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों की यात्रा करेंगे. इन सात प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों के नामों की घोषणा अभी नहीं की गई है. हर प्रतिनिधिमंडल में सात से आठ सदस्य होंगे और वो चार से पांच देशों का दौरा कर सकते हैं.

न्यूज़ एजेंसी ने आगे बताया कि ये दौरा 23 मई से शुरू होकर 10 दिनों तक चलेगा. सांसदों के ग्रुप अमेरिका(USA), यूनाइटेड किंगडम(UK), संयुक्त अरब अमीरात(UAE), दक्षिण अफ्रीका और जापान समेत दुनिया की कई प्रमुख राजधानियों का दौरा कर सकते हैं.

वीडियो: बिलावल भुट्टो को शशि थरूर ने दिया जवाब, कांग्रेस नेता क्यों चिढ़े?

Advertisement