The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • shashi tharoor skips congress mp meeting led by rahul gandhi third in row

कांग्रेस बुलाती तो है मगर जाने का नहीं! शशि थरूर सांसदों की तीसरी बैठक से भी क्यों हुए गायब?

30 नवंबर को हुई Congress MPs की मीटिंग में भी Shashi Tharoor नहीं पहुंचे थे. यह मीटिंग Sonia Gandhi के नेतृत्व में हुई थी. तब उन्होंने सफाई दी थी कि वे केरल से प्लेन में आ रहे थे और मीटिंग छोड़ना नहीं चाहते थे.

Advertisement
Shashi Tharoor, rahul gandhi, Shashi Tharoor Congress, Congress meeting
शशि थरूर लगातार तीसरी बार कांग्रेस सांसदों की मीटिंग छोड़ चुके हैं. (तस्वीरेंं- PTI)
pic
मौ. जिशान
12 दिसंबर 2025 (Updated: 12 दिसंबर 2025, 07:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक बार फिर कांग्रेस सांसदों की मीटिंग में नहीं आए. शुक्रवार, 12 दिसंबर को कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने सभी कांग्रेस सांसदों के साथ मीटिंग की, लेकिन थरूर उसमें शामिल नहीं हुए. यह लगातार तीसरा मौका है जब शशि थरूर ने पार्टी लीडरशिप की कांग्रेस सांसदों के साथ मीटिंग छोड़ी. उन्होंने पिछली दो मीटिंग में शामिल ना होने की वजहें बताई थीं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले कांग्रेस सांसद तीसरी मीटिंग में क्यों नहीं आए?

शुक्रवार की मीटिंग में राहुल गांधी ने सांसदों की परफॉर्मेंस पर बात की. इसमें 19 दिसंबर को खत्म हो रहे शीतकालीन सत्र में BJP सरकार को घेरने पर भी चर्चा हुई. लेकिन शशि थरूर इस मीटिंग से गैरमौजूद रहे. जाहिर है इस पर सवाल उठे. चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी मीटिंग में नहीं पहुंचे. थरूर के सोशल मीडिया हैंडल पर नजर दौड़ाएं तो उन्होंने X पर शुक्रवार का प्लान शेयर किया था.

11 दिसंबर के पोस्ट में थरूर ने लिखा कि वे अपने पुराने साथी जॉन कोशी की शादी में शामिल होने और बहन स्मिता थरूर के जन्मदिन के लिए कोलकाता जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को वे प्रभा खैतान फाउंडेशन के प्रोग्राम में भी शिरकत करेंगे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में पार्टी के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि शशि थरूर ने पहले ही मीटिंग में ना पहुंच पाने की जानकारी दी थी. लेकिन कांग्रेस के चीफ व्हिप के सुरेश ने दावा किया कि उन्हें थरूर की गैरमौजूदगी का कारण नहीं पता है.

इससे पहले शशि थरूर 30 नवंबर को हुई कांग्रेस सांसदों की मीटिंग में नहीं पहुंचे थे. कांग्रेस की पूर्व चेयरमैन सोनिया गांधी ने इस मीटिंग का नेतृत्व किया था. तब थरूर ने सफाई दी थी कि वे केरल से प्लेन में आ रहे थे और मीटिंग छोड़ना नहीं चाहते थे.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, थरूर के कार्यालय ने भी कंफर्म किया था वे अपनी 90 साल की मां के साथ एक रीशेड्यूल्ड फ्लाइट से दिल्ली आ रहे थे. दावा किया गया कि इसी टाइमिंग की वजह से उनका दिल्ली की पार्टी मीटिंग में आना मुमकिन नहीं होता. कांग्रेस के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल भी इस मीटिंग से गायब थे.

वहीं 18 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चर्चा के लिए पार्टी सांसदों की मीटिंग बुलाई थी. इसमें भी थरूर नहीं आए थे. अपनी गैरमौजूदगी के पीछे उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला दिया था.

वीडियो: प्राइवेट सेक्टर के खिलाफ देश में नया कानून आएगा?

Advertisement

Advertisement

()