The Lallantop
Advertisement

PM मोदी पर शशि थरूर ने जो लिखा है उससे कांग्रेस से 'बिगड़ते रिश्ते' सुधरने नहीं वाले

Shashi Tharoor ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री Narendra Modi की तारीफ की है. इससे पहले थरूर ने 20 जून को पहली बार सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था कि पार्टी के मौजूदा नेतृत्व में कुछ लोगों के साथ उनके मतभेद हैं.

Advertisement
shashi tharoor narendra modi congress rahul gandhi
शशि थरूर ने एक बार फिर से पीएम मोदी की तारीफ की है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
23 जून 2025 (Published: 02:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मतभेद की खबरों के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ की है. पीएम के ग्लोबल आउटरीच मिशन की तारीफ करते हुए थरूर ने उन्हें भारत का सबसे बड़ा एसेट करार दिया. 

शशि थरूर ने ‘द हिंदू’ में पीएम मोदी के ग्लोबल आउटरीच मिशन पर एक कॉलम लिखा है. इसमें उन्होंने पीएम मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और दूसरे देशों के साथ जुड़ने की इच्छाशक्ति के चलते उन्हें भारत के लिए एक बड़ा एसेट बताया है. साथ ही पीएम के इस अभियान को और अधिक समर्थन दिए जाने का आह्वान किया है.

शशि थरूर ने पिछले महीने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका और ब्राजील समेत पांच देशों में भारत के आतंकवाद विरोधी कूटनीतिक अभियान का नेतृत्व किया था. उन्होंने अपने कॉलम में लिखा, 

यह आउटरीच राष्ट्रीय संकल्प और इफेक्टिव कम्यूनिकेशन का एक बेहतरीन उदाहरण था. इसने साबित किया कि जब भारत एकजुट होगा तो अपनी आवाज स्पष्टता और दृढ़ विश्वास के साथ उठा सकता है.

शशि थरूर दर्जन भर उन विपक्षी नेताओं में शामिल थे जिनको इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाया गया था. इस लिस्ट में थरूर के साथ AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और डीएमके की कनिमोझी जैसे हाई प्रोफाइल नाम शामिल थे.

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर को शामिल करने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि उनकी ओर से शशि थरूर का नाम नहीं भेजा गया था. इस दौरे के दौरान भी शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. इसको लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उनको निशाने पर भी लिया था.

ये भी पढ़ें - शशि थरूर ने माना पार्टी के बड़े नेताओं से नहीं बन रही, बोले- चुनाव प्रचार के लिए मिस्ड कॉल तक नहीं की

कांग्रेस नेतृत्व के साथ 'ऑल इज नॉट वेल' 

शशि थरूर ने 20 जून को पहली बार सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था कि पार्टी के मौजूदा नेतृत्व में कुछ लोगों के साथ उनके मतभेद हैं. शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा,

कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ मेरे मतभेद हैं. मैं जानता हूं कि आप सबको पता है कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं, क्योंकि उनमें से कुछ मुद्दे पब्लिक डोमेन में हैं. लेकिन मैं यहां इसके बारे में यहां बात नहीं करूंगा. इस मुद्दे को मैं पार्टी नेतृत्व के साथ उचित मंच पर रखूंगा.

केरल के नीलांबुर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रचार के लिए शशि थरूर को नहीं बुलाया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शशि थरूर ने कहा कि पार्टी के किसी नेता ने उनको चुनावी कैंपेन का हिस्सा बनने के लिए नहीं कहा था.

वीडियो: शशि थरूर के पत्रकार बेटे ने अमेरिका में उनसे क्या सवाल पूछ लिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement