The Lallantop
Advertisement

कौन है शर्मिष्ठा पनोली, जिसकी गिरफ्तारी के खिलाफ पवन कल्याण, कंगना, दूसरे देश के नेता तक उतर आए?

Sharmishta Panoli की गिरफ्तारी के बाद कई लोग उनकी सपोर्ट में उतरे हैं. Pawan Kalyan से लेकर Kangana Ranaut तक ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया है. एक डच सांसद ने भी शर्मिष्ठा का समर्थन किया है.

Advertisement
Sharmishta Panoli, Sharmishta Panoli Arrest
शर्मिष्ठा पनोली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
pic
मौ. जिशान
1 जून 2025 (Updated: 1 जून 2025, 07:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

22 साल की शर्मिष्ठा पनोली (Sharmishta Panoli) इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर राजनीति तक चर्चा में बनी हुई हैं. एक वीडियो पोस्ट के बाद कोलकाता पुलिस ने उन्हें हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि उन्होंने एक ऐसा वीडियो डाला जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई और पैगंबर मुहम्मद के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. गिरफ्तारी के बाद देश और विदेश से उनके समर्थन में आवाजें उठने लगीं.

शर्मिष्ठा पनोली एक लॉ स्टूडेंट हैं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. वे पुणे की सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर रही हैं और कोलकाता के आनंदपुर इलाके की रहने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 95,800 और एक्स पर करीब 88,300 फॉलोअर्स हैं.

शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी एक खास पहचान बनाई. अपने पोस्ट्स और वीडियो में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बोलना शुरू किया. आरोप है कि इस दौरान कुछ वीडियो में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड के कई कलाकारों की चुप्पी पर सवाल उठाए. इसके अलावा शर्मिष्ठा ने पाकिस्तान की आलोचना से भरे वीडियो भी पोस्ट किए.

अपनी वीडियो में शर्मिष्ठा कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करती थीं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और पोस्ट्स वायरल होने लगे. आरोप है कि जब सोशल मीडिया पर लोग उनकी वीडियो के बारे में पूछते थे कि ये किस लड़की के वीडियो हैं, तो शर्मिष्ठा खुद बताती थी कि ये सभी वीडियो उनके हैं.

Sharmishta Panoli
शर्मिष्ठा पनोली के पोस्ट रिप्लाई. (X)

लेकिन एक वीडियो में उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे एक धर्म विशेष के लोग आहत हुए. आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मुहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की. इस वीडियो के वायरल होते ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा, धमकियां भी मिलीं.

इसके बाद शर्मिष्ठा ने वीडियो डिलीट कर दिया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. उन्होंने 15 मई को एक्स पर एक माफीनामा लिखा,

"मैं बिना शर्त माफी मांगती हूं. जो कुछ भी लिखा गया है वो मेरी निजी भावनाएं हैं और मैंने कभी जानबूझकर किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहा, इसलिए अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए खेद जताती हूं. मैं सहयोग और समझदारी की उम्मीद करती हूं. अब से मैं अपने पब्लिक पोस्ट में सावधानी बरतूंगी. कृपया फिर से मेरी माफी स्वीकार करें."

उनके आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट को लेकर कुछ लोगों ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई. शर्मिष्ठा का घर कोलकाता में है, वहां भी उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई. कोलकाता पुलिस का कहना है कि उन्हें कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन वो मौजूद नहीं थीं. इसलिए कोर्ट से वारंट लेकर गिरफ्तारी की गई.

इस गिरफ्तारी के बाद कई राजनेता और मशहूर हस्तियां शर्मिष्ठा के समर्थन में सामने आईं. यूरोप के डेनमार्क के सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने एक्स पर पोस्ट किया,

"बहादुर शर्मिष्ठा पनोली को रिहा करो! यह अभिव्यक्ति की आजादी के लिए अपमान की बात है कि उसे गिरफ्तार किया गया. पाकिस्तान और मुहम्मद के बारे में सच बोलने के लिए उसे दंडित ना करें. उसकी मदद करें नरेंद्र मोदी!"

साउथ इंडिया के फिल्म स्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने भी शर्मिष्ठा के समर्थन में कहा,

"ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कानून की छात्रा शर्मिष्ठा ने अपनी बात रखी, उनके शब्द कुछ लोगों को खेदजनक और दुख पहुंचाने वाले थे. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की, वीडियो डिलीट किया और माफी मांगी. पश्चिम बंगाल पुलिस ने शर्मिष्ठा के खिलाफ एक्शन लेते हुए तुरंत कार्रवाई की."

उन्होंने आगे कहा,

लेकिन जब टीएमसी के चुने हुए नेता, सांसद सनातन धर्म का मजाक उड़ाते हैं, तो लाखों लोगों को जो गहरा, तेज दर्द होता है, उसका क्या? जब हमारे धर्म को 'गंदा धर्म' कहा जाता है, तो आक्रोश कहां है? उनकी माफी कहां है? उनकी तुरंत गिरफ्तारी कहां है? ईशनिंदा की हमेशा निंदा की जानी चाहिए! धर्मनिरपेक्षता कुछ लोगों के लिए ढाल और दूसरों के लिए तलवार नहीं है. यह दो-तरफा रास्ता होना चाहिए. पश्चिम बंगाल पुलिस, पूरा देश देख रहा है. सभी के लिए न्यायपूर्ण तरीके से काम करें."

बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रनौत ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,

"लॉ एंड ऑर्डर के नाम पर किसी को भी इस तरह परेशान करना ठीक नहीं है. क्योंकि जब किसी ने माफी मांग ली है, और वो पोस्ट डिलीट कर दिया है, जोकि सिर्फ और सिर्फ जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था, उसको लेकर. लेकिन किसी को जेल में डाल देना, उसको जेल में रखना, उसको सताना, उसका पूरा करियर, उसका पूरा कैरेक्टर खराब कर देना, ये बहुत ही गलत है. किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए."

कंगना रनौत ने आगे कहा,

"मैं मांग करती हूं पश्चिम बंगाल सरकार से कि इसे नॉर्थ कोरिया मत बनाइए. यहां पर सभी के संवैधानिक हक है. अगर किसी ने कोई अभद्र टिप्पणी की है, तो उसके लिए उन्होंने माफी मांगी है. वो उन्होंने सामान्य तौर पर कहा था. आजकल के बच्चे इस तरह की भाषा, चाहे वो अंग्रेजी में यूज करें, चाहे हिंदी में यूज करते हैं, लेकिन मैं ममता जी से ये विनती करती हूं कि उसे जल्दी रिहा किया जाए. उसकी उम्र भी बहुत छोटी है. उसका सारा करियर, सारी जिंदगी बर्बाद करने की जो साजिश की जा रही है, इसका हम समर्थन नहीं करते हैं."

शर्मिष्ठा पनोली का मामला अब कानून से आगे निकलकर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दा भी बनता जा रहा है. एक युवा छात्रा, जिसने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाई, आज उसी सोशल मीडिया के कथित गलत इस्तेमाल के कारण जेल में है.

वीडियो: सांप्रदायिक टिप्पणी कर फंसीं शर्मिष्ठा पनोली, कोर्ट ने जेल भेजा, क्या बोली बीजेपी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement