The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • shankaracharya avimukteshwaranand refused to take holy dip at sangam magh mela prayagraj

मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का स्नान करने से इनकार, संगम पर धक्कामुक्की से नाराज

शंकराचार्य संगम नोज पर स्नान करने जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही उनके शिष्यों और प्रदेश के गृह सचिव मोहित गुप्ता के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. इस धक्का-मुक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Advertisement
shankaracharya avimukteshwaranand refused to take holy dip at sangam magh mela prayagraj
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद (PHOTO-India Today)
pic
मानस राज
18 जनवरी 2026 (Updated: 18 जनवरी 2026, 01:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में आए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मौनी अमावस्या पर स्नान करने से मना कर दिया है. शंकराचार्य संगम नोज पर स्नान करने जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही उनके शिष्यों और प्रदेश के गृह सचिव मोहित गुप्ता के बीच धक्कामुक्की होने लगी. इस धक्कामुक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

शंकराचार्य ने क्या कहा?

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस घटना के बाद प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके शिष्यों के साथ प्रशासन के लोग मारपीट कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों के इशारे पर ये सब कुछ हो रहा है. इसलिए वो बिना स्नान किए ही जा रहे हैं. संगम तट पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों और प्रशासन के बीच धक्कामुक्की का एक वीडियो भी सामने आया है. 

वीडियो में दिख रहा है कि शंकराचार्य अपनी पालकी के साथ संगम तट पर जा रहे होते हैं. उनके साथ बड़ी संख्या में उनके शिष्य भी जा रहे हैं. इसी दौरान यूपी सरकार के गृह सचिव मोहित गुप्ता और कई पुलिसकर्मियों से उनके शिष्यों की बहस हो गई. इसके बाद बवाल बढ़ता गया. इस दौरान उनके शिष्यों के साथ धक्कामुक्की भी की गई. ये सब देखकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने स्नान करने से मना कर दिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य एक साथ संगम नोज पर जा रहे थे, जबकि उन्हें टुकड़ों में जाने के लिए कहा जा रहा था, क्योंकि भीड़ बहुत ज्यादा थी और ऐसे में व्यवस्था बिगड़ने का डर था. लेकिन वो एक साथ जाने की जिद करने लगे.

(यह भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा को जोशीमठ के शंकराचार्य ने क्या चुनौती दे दी?)

तीन करोड़ लोगों के आने का अनुमान

प्रशासन ने मौनी अमावस्या में तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है. स्नान घाटों पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फ्लड कंपनी (बाढ़ राहत), पीएसी और गोताखोर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा मेले में यूपी एटीएस के कमांडो के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी तैनात हैं. 

वीडियो: शंकराचार्य ने संगम के जल पर सवाल उठाया, CM Yogi ने क्या जवाब दे दिया?

Advertisement

Advertisement

()