The Lallantop
Advertisement

UPSC टॉप करने के बाद पहली बार बोलीं शक्ति दुबे, IAS एस्पिरेंट्स को बता गईं 'सफलता की कुंजी'

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2024 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. शक्ति दुबे ने परीक्षा में टॉप किया है.

Advertisement
shakti dubey tops upsc 2024 all india rank 1 from prayagraj
सिविल सेवा परीक्षा में शक्ति दुबे ने पहली रैंक हासिल की है. (तस्वीर-चहल एकेडमी)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
22 अप्रैल 2025 (Updated: 22 अप्रैल 2025, 11:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शक्ति दुबे ने पहली रैंक हासिल की हैं. शक्ति उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की रहने वाली हैं. उनके पिता प्रयागराज में ट्रैफिक विभाग में सब-इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टेड हैं. परिणाम सामने आने के बाद शक्ति की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए शक्ति दुबे ने कहा,

“काफी सालों की मेहनत है. खुश बहुत हूं. घर वालों को भी बताया है. वो लोग भी बहुत खुश हैं. मुझे थोड़ी देर के लिए विश्वास नहीं हो रहा था. लेकिन अब धीरे-धीरे समझ आ रहा है. पिछली बार 12 नंबर से कटऑफ से बाहर हो गई थी. तब मेरे भाई ने कहा था कि भगवान ने तुम्हें रैंक वन के लिए ही बचाकर रखा है. आज उसकी बात सच हो गई है. आज सुबह से पता था कि रिजल्ट आ जाएगा. पहले मैंने कोशिश की कि फोन साइड में रखकर सो जाऊं. लेकिन हो नहीं पा रहा था. जैसे ही रिजल्ट का PDF मैंने डाउनलोड किया, तो सबसे पहले पापा को फोन किया. मम्मी से बात की.”

शक्ति दुबे ने आगे कहा,

"उसके बाद मुझे इंस्टीट्यूट से कॉल आया. तब सर से कन्फर्म किया कि PDF फेक तो नहीं है. तब सर ने कहा कि नहीं, तुम्हारी ही पहली रैंक आई है. मैं बहुत खुश हूं. प्रयागराज मेरी जन्मभूमि है. वह मेरे हृदय के बहुत करीब है. अभ्यर्थियों को हमेशा याद रखना चाहिए कि UPSC एक परीक्षा है, न कि जीवन. इस दौरान एक अभ्यर्थी की तैयारी में जो भी कमियां रह जा रही हैं, उन पर ध्यान देना चाहिए. अगर आपको अपने ऊपर कॉन्फिडेंस है कि जो गलतियां मुझसे हुई हैं, उन्हें सुधारा जा सकता है, तो उन्हें सुधारो. और फैमिली का सपोर्ट भी लेकर चलें. बस इतनी-सी चीज़ें हैंडल हो जाती हैं."

शक्ति ने अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा कि आपके पास कम से कम किताबों की लिस्ट होनी चाहिए. पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र और सिलेबस को ध्यान में रखते हुए ही तैयारी करते रहनी चाहिए. साथ ही लगातार प्रैक्टिस करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “बस इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आप UPSC क्रैक कर सकते हैं.”

IAS टॉपर शक्ति दुबे ने अपनी स्कूली शिक्षा और ग्रेजुएशन की पढ़ाई प्रयागराज से ही पूरी की है. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया और बाद में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में एमए की पढ़ाई की. 2018 से शक्ति दुबे UPSC सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. परीक्षा में उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में राजनीति विज्ञान और इंटरनेशनल रिलेशन लिया था.

वीडियो: ओल्ड राजेंद्र नगर में कार सवार ने 6 लोगों को रौंदा, 5 UPSC Aspirants घायल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement