वर्जिन लड़कियों से संबंध बनवाकर नपुंसकता ठीक करने का दावा, मैसूर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
मैसूर में एक सेक्स रैकेट पकड़ गया है, जो छोटी बच्चियों से वेश्यावृत्ति कराता था. ग्राहकों को यह बोलकर फंसाया जाता था कि कम उम्र की वर्जिन लड़कियों से संबंध बनाने पर नपुंसकता दूर हो जाती है. पुलिस ने एक NGO के साथ मिलकर इसका भंडाफोड़ किया.

मैसूर पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जहां छोटी बच्चियों को वेश्यावृत्ति में धकेला जाता था. आरोपी यह अंधविश्वास फैलाते थे कि कम उम्र की कुंवारी (Virgin) लड़कियों के साथ संबंध बनाने पर सेक्स रोग और नपुंसकता दूर हो जाती है. फिर वह ग्राहकों को फंसाते थे और बच्चियों के साथ संबंध बनाने के लिए 20-20 लाख रुपये तक की डिमांड करते थे. एक NGO को इस रैकेट के बारे में पता चला था. इसके बाद पुलिस ने NGO के साथ मिलकर जाल बिछाया और आरोपियों को पकड़ा.
बेंगलुरू के रहने वाले हैं आरोपीन्यू इंडियन एस्क्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरू की रहने वाली शोभा अपने साथी तुलसी कुमार के साथ मिलकर यह रैकेट चला रही थी. हाल ही में ओडानाडी नाम के NGO को सूचना मिली कि कुछ लोग एक 12-13 साल की बच्ची के साथ संबंध बनाने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं. इसके लिए WhatsApp वीडियो कॉल के जरिए बच्ची को दिखाया जाता था.
पुलिस ने NGO के साथ मिलकर बनाया प्लानNGO ने इसकी खबर पुलिस को दी. पुलिस ने एनजीओ के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ने का प्लान बनाया. सबसे पहले NGO के कर्मचारियों ने ग्राहक बनकर आरोपियों से बात की. उनका विश्वास जीता और उन्हें बच्ची के साथ मैसूर आने को कहा. आरोपी शोभा ने शनिवार को 2 बजे बच्ची के साथ आने का वादा किया.
महिला ने बच्ची को बताया अपनी बेटीतय समय पर NGO के लोग वहां पहुंचे. पुलिस की टीम भी छिपकर नजर रख रही थी. महिला अपने साथी आरोपी और बच्ची के साथ वहां आई. उसने बच्ची से संबंध बनाने के बदले 20 लाख रुपये की डिमांड की. तभी पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया और रंगे हाथ पकड़ा. पकड़े जाने पर महिला कहने लगी कि वह लड़की उसकी बेटी है. इसके बाद उसने कहा कि वह उसकी भतीजी है और फिर कहा कि उसने लड़की को गोद लिया है.
यह भी पढ़ें- मां-बाप से दूर रखने के लिए पति को पत्नी बोलती थी 'पालतू चूहा', कोर्ट ने कहा- ‘ये मानसिक क्रूरता’
छठी कक्षा की स्टूडेंट है बच्चीपुलिस ने जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने कबूला कि वह बच्ची को वेश्यावृत्ति के लिए लेकर लाए थे. आरोपी तुलसी कुमार ने बताया कि वह शोभा का पति है. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं लड़की को बाल गृह में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि बच्ची छठी कक्षा में पढ़ती है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी उसे कहां से लेकर आए हैं. पूरे मामले पर जांच जारी है.
वीडियो: मदरसे के छात्र के साथ यौन शोषण, फिर हत्या करके शव सेप्टिक टैंक में फेंका