The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Seven Member Of A Family Belongs To Dehradun Committed Suicide In Panchuka

एक ही परिवार के सात लोगों ने किया सुसाइड, इस वजह से उठाया कदम

Suicide in Panchkula: परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला था. परिवार के लोग पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने आए थे.

Advertisement
Seven Member Of A Family Belongs To Dehradun Committed Suicide In Panchuka
मौके से सूबत जुटाती फॉरेंसिक की टीम. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
27 मई 2025 (Updated: 27 मई 2025, 10:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने अपनी जान (Seven People Suicide In Panchkula) दे दी. इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. परिवार मूल रूप से देहरादून (Panchkula Dehradun Family Suicide) का रहने वाला था. सभी का शव पंचकूला के सेक्टर 27 में एक मकान के बाहर खड़ी गाड़ी में बंद मिला. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल का परिवार पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने आए थे. 26 मई की देर रात घटना के समय परिवार कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून लौट रहा था. मृतकों में प्रवीण मित्तल (42), उनके माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और दो बेटियां और एक बेटा शामिल है.

परिवार को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा था. उन्हें कार के अंदर संघर्ष करते देख स्थानीय निवासियों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला. सभी बेहोश थे. इसके बाद उन्हें एक निजी और एक सिविल अस्पताल ले जाया गया. यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

सूत्रों का कहना है कि परिवार भारी कर्ज़ में था. आर्थिक तंगी से परेशान होकर परिवार ने यह कदम उठाया. सभी सातों शवों को पंचकूला के प्राइवेट अस्पतालों के शव गृह में रखवाया गया है. पंचकूला डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ ऐंड ऑर्डर अमित दहिया मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने जांच के लिए एकत्रित किए.

पंचकूला डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने कहा,

शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा था. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. हम घटनास्थल से इकट्ठे किए गए सभी सबूतों का साइंटिफिक एनालिसिस किया जाएगा.

पुलिस ने पुष्टि की कि घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है. मामले की जांच की जा रही है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

वीडियो: पति तेज प्रताप के आरोपों पर ऐश्वर्या ने तोड़ी चुप्पी, इन विवादों का किया जिक्र

Advertisement