लोन अप्रूवल के लिए किसान से चिकन मंगाता रहा SBI मैनेजर, पता है कितने का बिल बना?
मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले का है. यहां मस्तूरी इलाक़े के एक किसान रूपचंद मनहर को अपने पॉल्ट्री का बिज़नेस आगे बढ़ाना था. इसके लिए उन्हें पैसों की ज़रूरत थी. इसके लिए उन्होंने SBI की स्थानीय ब्रांच से लोन अप्लाई किया था.

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का एक मैनेजर कथित तौर पर लोन अप्रूवल के नाम पर एक किसान से खेल खेलता रहा. आरोप है कि वो लोन अप्रूव करने के लिए किसान से कई हफ्तों तक चिकन की डिमांड करता रहा. लेकिन ना किसान का लोन अप्रूव हुआ, ना ही मैनेजर की भूख खत्म हुई. अब पीड़ित ने आरोप लगाया है कि SBI के बैंक मैनेजर को चिकन खिलाते-खिलाते उसके करीब 39 हजार रुपये खर्च हो गए.
मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले का है. यहां मस्तूरी इलाक़े के एक किसान रूपचंद मनहर को अपने पॉल्ट्री का बिज़नेस आगे बढ़ाना था. इसके लिए उन्हें पैसों की ज़रूरत थी. इसके लिए उन्होंने SBI की स्थानीय ब्रांच से लोन अप्लाई किया. रूपचंद ने 12 लाख रुपये के लोन की मांग रखी. किसान का आरोप है कि उनसे ‘10 प्रतिशत कमीशन’ मांगा गया, जो उन्होंने अपनी ‘मुर्गियां बेचकर’ दो महीने के अंदर ही पूरा चुका दिया.
इंडिया टुडे से जुड़े मनीष शरण की रिपोर्ट के मुताबिक़, मनहर ने दावा किया कि इसके बाद बैंक मैनेजर ने उनका लोन अप्रूव करने के लिए देसी चिकन मांगा. ये डिमांड एक बार के लिए नहीं थी. किसान का आरोप है कि मैनेजर हर शनिवार को किसान से मुर्गा मंगाता था. बाद में किसान को एहसास हुआ कि उन्हें लोन को लेकर सिर्फ घुमाया जा रहा है. लेकिन जब तक रूपचंद को इसका पता चला, तब तक वो मैनेजर को कथित तौर पर 38,900 रुपये का चिकन खिला चुके थे.
ये भी पढ़ें - शंभू बॉर्डर पर मार्च शुरू होते ही दगने लगे आंसू गैस के गोले, किसानों ने बदला प्लान
रिपोर्ट के मुताबिक़, कोई रास्ता न मिलने पर किसान ने उप-विभागीय मजिस्ट्रेट यानी SDM ऑफ़िस में इसकी शिकायत की. उन्होंने मैनेजर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही देसी मुर्गे खरीदने में खर्च किए गए पैसे भी वापस मांगे हैं. उनका आरोप है कि मैनेजर ने मुर्गियों के पैसे का भी भुगतान नहीं किया.
रूपचंद मनहर ने चेतावनी दी है कि अगर अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की, तो वो अपनी जान दे देंगे. उन्होंने कहा है कि वो भूख हड़ताल पर बैठेंगे और अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वो मस्तूरी में SBI ब्रांच के सामने ‘आत्मदाह’ कर लेेंगे.
वीडियो: UP चुनाव: BJP समर्थक नाराज़ वकील बोले- मुर्गा सुबह जगाता है, शाम को काटके खा लिया जाता है